Samachar Nama
×

Day Night Test  इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कंगारू कप्तान Steve Smith 
 

Steven Smith Test

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया ने  डे नाइट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को   275  रनों से करारी मात देने का काम किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में डे नाइट टेस्ट मैच  खेला गया।   इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से  कंगारू कप्तान  स्टीव स्मिथ खुश हैं। बता दें कि   पैट कमिंस  कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे और इसी के चलते   वह  एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट  मैच से बाहर हो गए थे।  

Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर खत्म करने पर तुले,  ये तीन स्टार खिलाड़ी
 


Steven Smith Test

ऐसे में  क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कमान सौंपने का काम किया।   कंगारू टीम की बड़ी जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है।  स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाज  जोस बटलर  की तारीफ  की, जो  206 गेंदों का सामना करते हुए इंग्लैंड की हार की  टालने की कोशिश करते रहे ।

IND vs SA इशांत शर्मा होंगे बाहर , पहले टेस्ट में कप्तान Kohli के पसंदीदा गेंदबाज को मिलगी जगह
Steven Smith Test

ऐसे में  क्रिकेट  ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कमान सौंपने का काम किया।   कंगारू टीम की बड़ी जीत के बाद स्टीव स्मिथ ने बयान दिया है।  स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के बल्लेबाज  जोस बटलर  की तारीफ  की, जो  206 गेंदों का सामना करते हुए इंग्लैंड की हार की  टालने की कोशिश करते रहे ।

तिहरा शतक जड़ने वाले इस युवा पाक क्रिकेटर का Shoaib Malik और Sania Mirza  से है खास रिश्ता 
 

AUS vs ENG भविष्यवाणी: जानिए एशेज 2021-22 का दूसरा टेस्ट कौन जीतेगा?
 

स्टीव स्मिथ  ने अपने बयान में कहा , मैंने कप्तानी का भरपूर लुत्फ उठया। हमारे  खिलाड़ियों ने  शानदार खेल  दिखाया ।  खिलाड़ियों ने पहले दिन से खेल को कंट्रोल  किया ।हम जहां पारी घोषित करना चाहते थे ,वहां पारी घोषित की ।  हम जहां गेंदबाजी करने चाहते थे, वहीं गेंदबाजी की ।   मिचेल स्टार्क असाधारण रहे ।उन्होंने बेहतरीन तरीके से गेंदबाजी  आक्रमण का नेतृत्व किया।मिचेल स्टार्क ने डे नाइट टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलिया के लिए   घातक प्रदर्शन किया ।उन्होंने पहली पारी में   नाबाद 39 रन  बनाए और  4 विकेट लिए । वहीं दूसरी पारी में 19 रन   बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज  में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया   और इंग्लैंड के बीच अब बॉक्सिंग डे  टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Steven Smith Test

Share this story

Tags