Pakistan के टॉप क्रिकेटर पर लगा नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप, क्रिकेट जगत में मची सनसनी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के टॉप क्रिकेटर को लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है। दरअसल यासिर शाह पर नाबालिग बच्ची से रेप करने का आरोप लगा है। इस ख़बर से पुरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। ख़बरों की माने तो यासिर शाह और उनके दोस्त के खिलाफ दर्ज की गई
Day Night Test इंग्लैंड को करारी मात देने के बाद जानिए क्या कुछ बोले कंगारू कप्तान Steve Smith

एफआईआर में नाबलिग बच्ची ने कहा कि क्रिकेटर के दोस्त फरहान बंदूक की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया, उसे परेशान किया और उस घटना का वीडियो बनाया। एफआईआर में साथ ही बताया, यासिर ने बच्ची को धमकी दी और चुप रहने को कहा। इतना ही नहीं उन्होंने बच्ची पर अपने दोस्त फरहान से शादी करने का दबाव भी बनाया।
Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर खत्म करने पर तुले, ये तीन स्टार खिलाड़ी

अब मेडिकल टेस्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लड़की ने आरोप लगाया कि लेग स्पिनर यासिर शाह ने उसे चेतावनी दी थी कि अगर वह घटना के बारे में कोई शिकायत दर्ज करती है तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। 35 साल के यासिर के गिरफ्तार होने की ख़बर या रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
IND vs SA इशांत शर्मा होंगे बाहर , पहले टेस्ट में कप्तान Kohli के पसंदीदा गेंदबाज को मिलगी जगह

ऐसे में देखने वाली बात रहती है कि आगे इस मामले में क्या होता है।नाबालिग लड़की ने यह भी कहा कि जब उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी तो यासिर ने उससे कहा कि वह मुझे एक फ्लैट खरीदकर देगा और साथ ही अगले 18 साल तक मेरा खर्च उठाएगा।माना जा रहा है कि इस मामले में यासिर शाह की मुश्किलें बढ़ सकती है, यहां तक की उन पर गिरफ्तार होने का खतरा भी मंडराने वाला है।यासिर शाह का मामला उजागर होने के बाद क्रिकेट जगत भी हैरान है।

کرکٹر یاسر شاہ In Directly ریپ کیس میں نامزد
— Ejaz Wasim Bakhri (@ejazwasim) December 20, 2021
اسلام آباد کے تھانہ شالیمار میں مقدمہ درج #YasirShah pic.twitter.com/hVkNlLdV7i

