IND vs AUS सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही बड़ा विवाद, विराट के कैच पर मचा बवाल, देखें वीडियो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही विवाद खड़ा होने से माहौल गर्मा गया है। दरअसल विराट कोहली के कैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। कंगारू खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने दावा किया है कि विराट कोहली का जो उन्होंने कैच लिया, उस पर वह आउट थे।क्योंकि उनका हाथ गेंद के नीचे था। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्मिथ ने दूसरी स्लिप में अपने दाईं और डाइव लगाकर कैच लपक लिया।
IND vs AUS सिडनी में भी विराट कोहली ने फिर वही गलती कर गंवाया विकेट, भड़के उठे फैंस, लगाई जमकर क्लास

हालांकि स्मिथ ने संतुलन बिगड़ते देख गेंद को हवा में उछाल दिया और जिस गेंद को खड़े मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया।यहां टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने विभिन्न कैमरा कोणों को देखने के बाद और कोहली को नॉटआउट करार दिया। लंच ब्रेक में ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्मिथ इस बात पर अड़े रहे कि उन्होंने कैच को साफ-साफ पकड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एबीसी स्पोर्ट पर राय देते हुए कहा, यह 50-50 का फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि कोहली आउट हो गए। क्रिकेटर के तौर पर, हम सभी को लगता है कि वह आउट है। दिग्गज माइकल वॉन ने भी विराट कोहली को आउट बताया।
IND VS AUS जानिए क्या होता है पिंक टेस्ट, भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा मैच

हालांकि इसके अलावा कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अलग- अलग राय दी है। विराट कोहली इस कैच के बाद नॉटआउट रहने के बाद भी बड़ी पारी तो नहीं खेल सके और 32 ओवर की तीसरी गेंद पर स्कॉट बोलैंड के हाथों वेबस्टर को कैच देकर आउट हुए। विराट कोहली टेस्ट मैच की पहली पारी में 69 गेंदों में 17 रन बनाए। विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से फैंस को निराश किया है।

Steven smith claiming catch was taken cleanly.
pic.twitter.com/luGZLGw7ay
— waseeq satti (@waseeqsatti) January 3, 2025

