IND VS AUS 5th Test, Live टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल, सिडनी टेस्ट के पहले दिन ही बेबस हुए भारतीय बल्लेबाज
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पांचवें मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जा रहा है।मुकाबले में आज शुक्रवार 3 जनवरी को पहला दिन है, जहां ख़बर लिखे जाने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा भारत के लिए बल्लेबाजी कर रहे हैं।

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारत की शुरुआत खराब ही देखने को मिली। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल नजर आया है।सबसे पहले भारत ने कुल 11 रन के स्कोर पर स्टार ओपनर केएल राहुल का विकेट गंवाया जो 4 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने।इसके बाद टीम को दूसरा बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा जो 26 गेंदों में 10 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर आउट हुए। तीसरा विकेट टीम का शुभमन गिल के रूप में गिरा जिन्होंने 64 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।

वहीं विराट कोहली के रूप में भारत ने अपना चौथा विकेट गंवाया। विराट कोहली 59 गेंदों में 17 रन की पारी खेलकर स्कॉट बोलैंड का ही शिकार बने।बता दें कि आज यहां भारत ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं।खराब प्रदर्शन करने की वजह से सिडनी टेस्ट मैच से रोहित शर्मा बाहर हुए हैं और उनकी जगह बुमराह कप्तानी कर रहे हैं।

रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल को मौका मिला है। वहीं भारत ने एक बदलाव गेंदबाजी विभाग में भी किया है। चोटिल होने के चलते आकाश दीप इस मैच में नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू का मौका दिया गया है।


