IND vs AUS सिडनी में भी विराट कोहली ने फिर वही गलती कर गंवाया विकेट, भड़के उठे फैंस, लगाई जमकर क्लास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली की फॉर्म लय में लौटने का नाम नहीं ले रही है।सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में भी विराट कोहली ने निराश किया। विराट कोहली ने अपना विकेट एक बार फिर पुरानी गलती को दोहराते हुए ही गंवाया है। विराट कोहली का विकेट सस्ते में गिरने के बाद भारतीय फैंस भी बुरी तरह भड़के हैं। इस मैच के तहत विराट कोहली पहले शून्य पर आउट होने से बाल-बाल बच गए थे।

उसके बाद कोहली ने थोड़ा संभलकर खेलना शुरू किया था।हालांकि वे ज्यादा देर तक बाहर जाती गेंदों पर बल्ला लगाने से खुद को रोकने नहीं पाए और इससे उनका नुकसान हुआ। 33.1 ओवर में स्कॉट बोलैंड की एक बाहर जाती गेंद पर कोहली फिर से पुरानी गलती दोहराकर विकेट गंवा बैठे। विराट कोहली ने जिस गेंद पर अपना विकेट गंवाया वो पांचवें स्टंप पर थी।
IND VS AUS जानिए क्या होता है पिंक टेस्ट, भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जाएगा मैच

पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे हैं।मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेने वाली भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया है।

यही नहीं विराट कोहली ने मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शतक जड़ा था, लेकिन इसके बाद से वह लगातार फ्लॉप हुए हैं। विराट कोहली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से इस मैच में रोहित शर्मा ड्रॉप हुए हैं और इस वजह से सिडनी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के कंधों पर है।

Kohli dismissed for 17 runs. pic.twitter.com/aAtsK9zfn0
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 3, 2025
Virat Kohli dismissed for 17 in 69 balls. pic.twitter.com/WCazGDk2iB
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2025

