Samachar Nama
×

WTC Final से पहले BCCI ने ट्वीट कर अचानक किया बड़ा ऐलान, नई जर्सी में नजर आएगी Team India
 

TEST

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है।उससे पहले बीसीसीआई ने टीम की नई ट्रेनिंग किट का ऐलान किया है । टीम इंडिया के खिलाड़ी अब प्रैक्टिस के समय नई जर्सी में नजर आएंगे।बीसीसीआई ने भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के कुछ फोटोज शेयर किए हैं।

GT vs MI का दूसरा क्वालीफायर अगर बारिश की वजह से हुआ रद्द तो फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट
 

 

"Team india -1--1111111111111" "Team india -1--111111111" "Team india -1--111111" "Team india -1--111" इन फोटोज में टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ और तेज गेंदबाज उमेश यादव- शार्दुल ठाकुर नई ट्रेनिंग जर्सी में नजर आ रहे हैं।बीसीसीआई ने हाल के वक्त में खुद ऐलान करते हुए बताया था कि एडिडास टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर होगा। ये करार 2028 तक के लिए हुआ है।बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी।

IPL में रोहित की टीम के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड, क्वालीफायर मैच में  GT की बढ़ाने वाली टेंशन
 

"Team india -1--1111111111111" "Team india -1--111111111" "Team india -1--111111" "Team india -1--111"

उन्होंने लिखा था,हमें यह जानकारी देते हुए काफी खुशी हो रही कि BCCI ने एडिडास के साथ भारतीय टीम के अगले किट स्पॉन्सर के तौर पर करार किया है। साथ ही लिखा,हम क्रिकेट के खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम वर्ल्ड की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स वियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश हैं।

Virat Kohli ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ीA

"Team india -1--1111111111111" "Team india -1--111111111" "Team india -1--111111" "Team india -1--111"

भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं।हालांकि पूरी टीम अभी नहीं पहुंची हैं। कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 में और व्यस्त हैं । आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना है।इसके बाद ही बाकी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच जाएंगे।रोहित शर्मा की अगुवाई में ही भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने वाली है।
"Team india -1--1111111111111" "Team india -1--111111111" "Team india -1--111111" "Team india -1--111"

 


 

Share this story