Samachar Nama
×

GT vs MI का दूसरा क्वालीफायर अगर बारिश की वजह से हुआ रद्द तो फिर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट

GT VS MI---1-1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालिफायर मैच के तहत गुजरात टाइटंस की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी।दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर बारिश की वजह से मुंबई और गुजरात का मैच रद्द होता है तो फिर कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी। आपको बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन के तहत लीग स्टेज में जब मैच रद्द  हुआ था तब दोनों टीमों को 1-1 अंक देने का नियम रहा ।

IPL में रोहित की टीम के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड, क्वालीफायर मैच में  GT की बढ़ाने वाली टेंशन

"GT VS MI---1-11111111112211" "GT VS MI---1-111111111122" "GT VS MI---1-111111111" "GT VS MI---1-111111"

लेकिन प्लेऑफ मैचों के लिए आईपीएल  नियम काफी अलग हैं। अगर क्वालीफायर मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो कौन सी टीम फाइनल में प्रवेश करेगी। बता दें  कि आईपीएल के नियमों के मुताबिक  क्वालीफायर राउंड रद्द होने पर लीग टेबल में अधिक प्वाइंट्स टेबल टीम सीधे फाइनल  खेलेगी।लीग सीजन के तहत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 10 मैच जीतकर अंक तालिका में 20 अंक लेकर टॉप रही।

Virat Kohli ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी


"GT VS MI---1-11111111112211" "GT VS MI---1-111111111122" "GT VS MI---1-111111111" "GT VS MI---1-111111"

वहीं मुंबई इंडियंस ने अपने 14 मैच में 8 मुकाबले जीतते हुए 16 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया था।बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो गुजरात टाइटंस को फायदा मिलेगा और वह फाइनल में आसानी से पहुंच जाएगी।

IPL 2023: ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

"GT VS MI---1-11111111112211" "GT VS MI---1-111111111122" "GT VS MI---1-111111111" "GT VS MI---1-111111"

बता दें कि इस सीजन के तहत पहला क्वालीफायर मैच जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है।वहीं अब दूसरी टीम फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है।वैसे  क्वालीफायर 2 में बारिश बाधा बनती है या नहीं, यह तो मौसम के ऊपर निर्भर रहने वाला है।हालांकि उम्मीद यही की जा रही है कि पूरे ओवर का खेल देखने को मिलेगा।

"GT VS MI---1-11111111112211" "GT VS MI---1-111111111122" "GT VS MI---1-111111111" "GT VS MI---1-111111"

Share this story