Samachar Nama
×

IPL में रोहित की टीम के नाम दर्ज हुआ ये अद्भुत रिकॉर्ड, क्वालीफायर मैच में  GT की बढ़ाने वाली टेंशन

mi1222

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के तहत रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस एक वक्त में लड़खड़ाती हुई भले ही नजर आई हो, लेकिन इसके बाद उसने लय पकड़ते हुए फाइनल के करीब पहुंचने का काम किया।मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत बीते दिन एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर दूसरे क्वालीफायर में एंट्री की।

Virat Kohli ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी


IPL 2023 Piyush Chawla ,MI-1-111

मुंबई इंडियंस अब दूसरा क्वालीफायर मैच जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है। मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ में रिकॉर्ड अच्छा है और इससे यही लगता है कि वह खिताब के करीब पहुंचेगी।मुंबई इंडियंस की निगाहें छठे आईपीएल खिताब पर हैं। बतौर कप्तान आईपीएल प्लेऑफ के 14 मैचों में रोहित कि यह 11 वीं जीत थी।खास बात यह है कि 2017 से मुंबई की टीम आईपीएल प्लेऑफ में कभी नहीं हारी है। इस लिहाज से क्वालीफायर 2 से पहले गुजरात टाइटंस के लिए जहां खतरे की घंटी है।

IPL 2023: ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम, दिग्गजों के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

MI

वहीं फाइनल के लिए सीएसके भी सावधान हो गई होगी।2019 में मुंबई ने चेन्नई को मात देकर खिताब जीता था। रोहित की टीम ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मात देकर अद्भुत रिकॉर्ड अपने  नाम किया है। मुंबई इंडियंस ने आईपीएल प्लेऑफ में लगातार अपनी सातवीं जीत दर्ज की है।

CSK के साथ Final खेलेगी ये धाकड़ टीम, क्वालीफायर-2 से पहले सामने आई बड़ी खबर
 

mi0----11111

मुंबई की टीम ऐसा करने वाली  इस लीग के इतिहास की इकलौती टीम है। चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 12 वीं बार प्लेऑफ में आई है और वो भी ऐसा नहीं कर पाई है। दूसरे क्वालीफायर मैच में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस से भिड़ेंगी।अगर इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो एक बार फिर फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से टीम का सामना होगा।

MI--1-1-11111

Share this story