Samachar Nama
×

Ashes Series से पहले इंग्लैंड के लिए आई बुरी ख़बर, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर 
 

Jack Leach111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 16 जून से एशेज सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी ख़बर आई है।दरअसल टीम का स्टार स्पिनर चोट के चलते बाहर हो गया है।इंग्लैंड की टीम अगले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरु होने से पहले एशेज सीरीज के लिए जैक लीच के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर देगा।बता दें कि इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर जैक लीच कमर के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं।

WTC Final के लिए Team India की प्लेइंग XI घोषित, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह
 

"Jack Leach11111111111" "Jack Leach1111111111111111111111" "Jack Leach1111111111111111111" "Jack Leach111111111111111"

बाएं हाथ के इस स्पिनर को आयरलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में इस हफ्ते खेले गए एकमात्र टेस्ट के दौरान चोट लगी थी, स्कैन में उनके स्ट्रैस फैक्चर की पुष्टि हुई।जैक लीच का बाहर होना इंग्लैंड की रणनीति के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। बता दें कि बेन स्टोक्स की कप्तानी  स्पिनर टीम की बड़ी ताकत साबित हुए हैं।

WTC Final में Rohit Sharma और Pat Cummins की होगी टक्कर, जानिए इंग्लैंड में कैसा है दोनों कप्तान का रिकॉर्ड
 

"Jack Leach11111111111" "Jack Leach1111111111111111111111" "Jack Leach1111111111111111111" "Jack Leach111111111111111"

यही नहीं बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद किसी भी गेंदबाज ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में लीच से अधिक गेंदबाजी नहीं की है। इस स्पिनर ने इंग्लैंड के लिए इस दौरान करीब 200 ओवर फेंके हैं जो अन्य गेंदबाजों की तुलना में अधिक हैं।

WTC Final: रोहित शर्मा के निशाने पर आया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, दो छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कारनामा 
 

"Jack Leach11111111111" "Jack Leach1111111111111111111111" "Jack Leach1111111111111111111" "Jack Leach111111111111111"

इंग्लैंड एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का ऐलान कर चुकी है। पहला टेस्ट 16 से 20 जून को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा।दूसरा टेस्ट 28  से 2 जुलाई तक लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 6 से 10 जुलाई के बीच लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा।चौथा टेस्ट 19से 23 जून के बीच  मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा।वहीं पांचवां और आखिरी टेस्ट 27 से 31 जुलाई के बीच लंदन के किया ओवल में खेला जाएगा।

"Jack Leach11111111111" "Jack Leach1111111111111111111111" "Jack Leach1111111111111111111" "Jack Leach111111111111111"

Share this story