WTC Final के लिए Team India की प्लेइंग XI घोषित, इन धुरंधर खिलाड़ियों को मिली जगह
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत होनी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है।मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा चल रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी फाइऩल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है।

सुनील गावस्कर ने अपनी टीम में धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया है और एक सर्वश्रेष्ठ टीम बनाई है। बता दें कि दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऐसी टीम का चुनाव किया है जो खिताब भी जीत सकती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल को बतौर ओपनर चुना है।वहीं सुनील गावस्कर ने शुभमन गिल के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में रोहित शर्मा को चुना है।
WTC Final: रोहित शर्मा के निशाने पर आया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, दो छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कारनामा

टीम के कप्तान भी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को नंबर तीन और विराट कोहली को नंबर चार के लिए चुना है।बता दें कि दिग्गज सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए अजिंक्य रहाणे को चुना है।
WTC Final 2023 से पहले कप्तान Rohit Sharma ने खोला टीम का राज, ये बयान देकर मचाई सनसनी

गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएस भरत का चयन किया है ।गावस्कर ने विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन पर केएस भरत को तरजीह दी हैं।गावस्कर ने नंबर 7 और ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा को जगह दी है।उन्होंने अपनी चुनी टीम में तेज गेंदबाजों के रूप में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर चुना है। वहीं बतौर स्पिनर आर अश्विन को चुना है।

WTC Final के लिए सुनील गावस्कर की Playing 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर

