Samachar Nama
×

WTC Final में Rohit Sharma और Pat Cummins की होगी टक्कर, जानिए इंग्लैंड में कैसा है दोनों कप्तान का रिकॉर्ड

Rohit Sharma VS Pat Cummins Test11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच के तहत टक्कर होने वाली है।इंग्लैंड की धरती यानि लंदन के द ओवल मैदान पर मैच खेला जाएगा।मुकाबले के तहत भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बीच सीधे तौर पर टक्कर होने वाली है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है।

WTC Final: रोहित शर्मा के निशाने पर आया ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, दो छक्के लगाते ही करेंगे बड़ा कारनामा 
 

"Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344122" "Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111111" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111222"

हम यहां गौर कर रहे हैं कि पैट कमिंस और रोहित शर्मा का इंग्लैंड में रिकॉर्ड कैसा है।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने कुल अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं ।इस दौरान वह इंग्लैंड की जमीन पर 6 टेस्ट मैच ही खेल पाए हैं।

WTC Final 2023 से पहले कप्तान Rohit Sharma ने खोला टीम का राज, ये बयान देकर मचाई सनसनी
 

"Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344122" "Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111111" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111222"

इंग्लैंड की धरती पर उन्होंने अपने खेले इन मैचों में 42.36 की औसत से 466 रन बनाए हैं ।उन्होंने एक शतक और दो फिफ्टी जमाई हैं।वहीं उनका हाईस्कोर 127 है। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के सामने 5 टेस्ट मैचों में 402 जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन जोड़े।

Joe Root का बड़ा कारनामा, तोड़ डाला दिग्गज ब्रायन लारा का बड़ा रिकॉर्ड
 

"Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344122" "Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111111" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111222"

रोहित ने इग्लैंड में पहला टेस्ट मैच 2014 में  खेला था।वहीं कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने अपने टेस्ट करियर में 49 मैच खेले हैं।इन मैचों में पैट कमिंस ने इंग्लैंड ने 5 टेस्ट मैच खेले हैं,जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहला टेस्ट मैच 2019 में खेला था। पैट कमिंस ने इंग्लैंड की धरती पर 2.69 की इकोनॉमी रेट से 29 विकेट  लिए हैं। इस दौरान 569 रन खर्च किए हैं।इंग्लैंड की धरती पर पैट कमिंस ने 211 ओवर डाले, जिसमें 61 मेडन रहे ।  वहीं उनका ञएकेटस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 103 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है।

"Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344122" "Rohit Sharma VS Pat Cummins 13344" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111111" "Rohit Sharma VS Pat Cummins Test111111222"

Share this story