Samachar Nama
×

AUS VS ENG नाथन लियोन ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली ये बड़ी उपलब्धि

Virat Kohli के जाने बाद इस भारतीय बल्लेबाज को लेकर परेशान हैं Nathan leone, कही बड़ी बात

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर  नाथन लियोन ने  एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में  खेलते हुए बड़ी उपलब्धि  अपने नाम कर ली।  नाथन लियोन ने जैसे  ही डेविड मलान को आउट किया अपने विकेटों की संख्या 400 पहुंचा दी ।  साथ ही उनका नाम शेन वॉर्न  और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे महान खिलाड़ियों की  लिस्ट में शामिल हो गया।

Ashes 2021 गाबा टेस्ट में सचिन -पोटिंग का  रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं Joe Root
 


nathan lyon test

बता दें कि टेस्ट में  वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से  400 विकेट लेने वाले एकमात्र तीसरे  गेंदबाज हैं। वैसे आपको बता दें कि   नाथन लियोन को  399 के बाद 400 वां विकेट हासिल करने के  लिए  एक साल का इंतेजार करना पड़ा ।   वहीं 400 से 401 विकेट लेने के लिए उन्हें ज्यादा इंतेजार नहीं करना पड़ा।

 वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा के लिए PCB ने  किया पुख्ता इंतेजाम, तैनात किए इतने सुरक्षा कर्मी 

nathan lyon test

लियोन   के  400 वां विकेट हासिल करने के लिए लंबे इतेजार का एक कारण   ऑस्ट्रेलियाई टीम का कम टेस्ट मैच खेलना भी है।2019 एशेज सीरीज के बाद  से  यह केवल  यह उनका 10 वां टेस्ट मैच है।बता दें कि 6 जनवरी  2020 को बीजे वॉटलिंग को  आउट करते हुए लियोन ने ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ  3-0 से  सीरीज  में जीत दिलाई थी।

Virat Kohli से कप्तानी छीनने पर BCCI पर भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 

nathan lyon test

यह टेस्ट  क्रिकेट में उनकी  390 वीं विकेट थी। एक  साल बाद 19 जनवरी 2021 को  भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के आखिरी दिन वॉशिंगनट सुंदर के रूप में उन्होंने 399 वां शिकार  किया था, लेकिन 10 दिसंबर  2021 तक   लियोन 400  टेस्ट विकेट हासिल करने  वाले तीसरे  ऑस्ट्रेलियाई  खिलाड़ी बनने का इंतेजार कर रहे  थे। आखिर में  नाथन लियोन ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। बता दें कि  गाबा के एशेज में खेले गए पहले टेस्ट मैच में  ऑस्ट्रेलिया ने  इंग्लैंड को  9 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली ।

nathan lyon test

Share this story