Samachar Nama
×

 वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा के लिए PCB ने  किया पुख्ता इंतेजाम, तैनात किए इतने सुरक्षा कर्मी 
 

wi

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज की टीम पाकिस्तान के दौरे पर   पहुंची है।  वेस्टइंडीज का यह दौरा पाकिस्तान के लिए काफी अहम है। यही वजह है कि  वेस्टइंडीज की टीम की सुरक्षा के लिए पीसीबी ने पुख्ता इंतेजाम किए हैं।टी 20 विश्व कप  2021 से पहले सुरक्षा  कारणों का हवाला देकर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था लेकिन  अब  पीसीबी   के पास अब मौका है कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर  पर    खुद को  एक सुरक्षित और मजबूत मेजबान साबित कर सके।

Virat Kohli से कप्तानी छीनने पर BCCI पर भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 
 


PAK vs WI

पीसीबी ने  वेस्टइंडीज टीम की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतेजाम किए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा का प्लान  एडिशनल  इंस्पेक्टर जनरल इमरान याकूब मिनहास अहमद की अध्यक्षता में बनाया गया । इस दौरे के लिए  कराची पुलिस के 46 डीएसपी, 13 सीनियर अधिकारी  को ड्यूटी  पर लगाया है ।

कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने  Virat Kohli पर कसा तंज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच पड़ी दरार 

PAK vs WI

इसके अलावा  315 एनजीओ, 3822 कॉन्सटेबल  और हेड कॉन्सटेबल , 50 महिला गार्ड, रेपिट फोर्स के 500 सिपाही  और 889 कमांडो पर मेहमान टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी। नेशनल स्टेडियम, उसके रास्ते, पार्किंग एरिया , होटेल और बाकी जगह सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाएंगे ।

Sachin Tendulkar का जिगरी दोस्त हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, इतने रुपयों की हुई ठगी

PCB के चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूज़ीलैंड टीम पर निकाला गुस्सा, ट्वीट कर कही बड़ी बात

स्टेडियम और होटेल की सुरक्षा के लिए  स्पेशल ब्रांच के लोगों को सादे कपड़ों में ड्यूटी पर लगाया जाएगा। वहीं हथियार और टैकटिक्स टीम भी आपातकाल की स्थिति  के लिए स्टैंडबाई  में रहेगी। गौरतलब हो कि पाकिस्तान में  2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की  बस पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से पाकिस्तान में लंबे समय तक कोई मैच नहीं हुआ। धीरे -धीरे टीमों ने पाकिस्तान का दौरा करना शुरु किया । इसके बाद इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दौरा रद्द ररद्द करने से पीसीबी सवालों के घेरे था।

T20 WC WI vs BAN

Share this story