Samachar Nama
×

Virat Kohli से कप्तानी छीनने पर BCCI पर भड़का ये दिग्गज, दिया बड़ा बयान 
 

Virat Kohli

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को   टीम की  कमान सौंप दी है। विराट कोहली को  कप्तानी से हटाए जाने से  भारत के पूर्व    दिग्गज गेंदबाज मदन लाल भड़क  गए हैं। उन्होंने बड़ा बयान दिया है।

कप्तान बनते ही Rohit Sharma ने  Virat Kohli पर कसा तंज,  दोनों खिलाड़ियों के बीच पड़ी दरार 
 

Virat Kohli

एक अंग्रेजी अखबार   हिंदुस्तान  टाइम्स  से बातचीत करते हुए   उन्होंने कहा , जब विराट कोहली  वनडे कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे तो  उन्हें हटाने की कोई भी जरूरत नहीं थी। कोहली दो साल बाद घर  पर  50 ओवर के विश्व कप  का नेतृत्व कर सकते थे । एक टीम  बनाना बहुत ही मुश्किल काम है  और नष्ट करना बहुत ही आसान काम है।

Sachin Tendulkar का जिगरी दोस्त हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, इतने रुपयों की हुई ठगी
 

इशांत शर्मा के भविष्य और Virat Kohli की ODI कैप्टेंसी पर जल्द हो सकता है फैसला, दोनों का पत्ता कटना तय

टी 20  टीम का मैं समझ सकता हूं लेकिन वनडे में वह बेहतरीन कप्तानी कर रहा था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  विराट  के नेतृत्व में  टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार  रहा है । कोहली की कप्तानी में भारत ने 95 वनडे मैच खेले हैं  जिसमें   65 में टीम को जीत मिली और  27 में उसे हार झेलनी पड़ी ।

Ashes Series कोरोना की वजह से लिया गया बड़ा फैसला,  यहां खेला जाएगा आखिरी  टेस्ट मैच
 

Virat Kohli

एक मैच टाई  रहा  और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला । लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया  को कोई  भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए। 2017   चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था ।वह टी 20  विश्व कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इडिया  को 10 विकेट से हार दिया।  विराट कोहली पाकिस्तान से विश्व कप में   मात खाने वाले पहले कप्तान बने थे ।
Virat Kohli

Share this story