Samachar Nama
×

AUS vs ENG अजीबोगरीब ढंग से आउट हुए Marnus Labuschagne, VIDEO हुआ वायरल
 

Marnus Labuschagne,

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। एशेज के  आखिरी टेस्ट मैच के तहत   ऑस्ट्रेलिया और  इंग्लैंड  आमने -सामने हैं। इस मैच  में ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ प्लेयर इस तरह   आउट हुआ कि मैदान पर  उपस्थिति से सभी चकित हो गए। एशेज के पांचवें टेस्ट मैच में  इंग्लैंड की टीम ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

IND vs SA Cheteshwar Pujara ने मैदान पर की बड़ी गलती, टीम इंडिया को मुश्किल में डाला
 

marnus labuschagne 11.png

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पारी का  23 वां ओवर फेंका।इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया    के गेंदबाज मार्नस  लाबुशाने  शॉट खेलने के चक्कर  में   ऑफ स्टंप  से बाहर ही चले गए ।  गेंद  बल्ले से टकराती  इससे पहले ही वो गिर पड़े  और  गेंद उनका  विकेट ले उड़ी।मार्नस लाबुशाने  फिसलने की वजह से गिर गए थे।

IND VS SA  शतक जड़ने के बाद Rishabh Pant ने आखिर क्यों अपने बल्ले से मांगी  'माफी' 
 

marnus labuschagne 11.png

उनके आउट होने के अंदाज से सभी की हंसी छूट गई । यही नहीं मार्नस लाबुशाने  अपने आउट होने के तरीके से निराश हैं। मार्नस लाबुशाने  53 गेंद में 44 रन की पारी खेलकर  अजीबोगरीम ढंग से आउट हुए।  मार्नस क्रीज पर फिसल गए और जब वह उठ पाते  तो स्टुअर्ट  ब्रॉड की गेंद उनका मिडल स्टंप ले गई।

विदेशी सरजमीं पर नाकाम है Team India के ये बल्लेबाज, पिछली 14 पारियों में लगाई  महज एक फिफ्टी
 

Marnus Labuschagne Ashes Series

बता  दें कि   ख़बर लिखे जाने  तक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 241 रन बना लिए थे। बारिश से खेल प्रभावित भी  रहा है। बता दें कि एशेज में ऑस्ट्रेलिया का अब तक दमदार प्रदर्शन रहा है। वह सीरीज    तो पहले ही अपने नाम कर चुकी है। पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में  ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे हैं। सीरीज का चौथा टेस्ट मैच  इंग्लैंड की टीम ड्रॉ कराने   में कामयाब रही थी। ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट   जीतकर बड़े अंतर से  सीरीज जीतना चाहेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम की  भी साख दांव पर रहने वाली है।


 

Share this story