Asian Games 2023 में टूटा Yuvraj Singh का 16 साल पुराना रिकॉर्ड, नेपाल के खिलाड़ी ने 9 गेंद में ठोकी फिफ्टी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के बीच जबरदस्त मैच खेला गया। इस मुकाबले में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इस मैच के दौरान नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए भारत के पूर्व दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।युवराज सिंह ने 12 गेंदों में टी 20 विश्व कप 2007 में अर्धशतक जड़ा था।अब दीपेंद्र ने टी 20 प्रारूप के तहत एशियन गेम्स में 9 गेंदों पर हाफ सेंचुरी ठोक दी।दीपेंद्र सिंह ने नेपाल की ओर से पहली पारी में 10 गेंदों में 520 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए।
AUS के खिलाफ मचाया धमाल, Ashwin अब अपने इस घातक हथियार से टीम इंडिया को दिला सकते हैं ट्रॉफी

पारी में 8 छक्के शामिल रहे।इसके अलावा टीम के लिए कुशल मल्ला ने 50 गेंदों में 274 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 137 रनों की पारी खेली।कुशल की इस पारी में 8 चौके और 12 छक्के शामिल रहे। कुशल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं, उन्होंने 34 गेंदों में यह कारनामा किया।इससे पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे तेज 35 गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड मिलर के नाम था।नेपाल ने पारी में 26 छक्के लगाए थे।
World Cup के लिए भारत की धरती पर कदम रखने से पहले Babar Azam ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा

नेपाल टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी। पहली पारी में नेपाल की ओर से बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 314 रन बोर्ड पर लगाए।

इससे पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय की एक पारी में हाईस्ट टोटल का रिकॉर्ड अफगानिस्तान 3 विकेट पर 278 रन के पास था। वहीं आज नेपाल के लिए कुशल मल्ला ने नाबाद रहते हुए सबसे ज्यादा 137 रन बनाए।इसके अलावा कप्तान रोहित पौड़े ने 27 गेंदों में 225.93 की स्ट्राइक रेट से 61 रनों की पारी खेली। रोहित की पारी में 2 चौके और 6 छक्के शामिल रहे । इसके अलावा दीपेंद्र ने 10 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए।
World Cup के लिए भारत की धरती पर कदम रखने से पहले Babar Azam ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा


