AUS के खिलाफ मचाया धमाल, Ashwin अब अपने इस घातक हथियार से टीम इंडिया को दिला सकते हैं ट्रॉफी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में लौटे आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में घातक गेंदबाजी से तहलका मचाने का काम किया। वनडे सीरीज में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर आर अश्विन को विश्व कप में भी मौका मिल सकता है । अभी तक चोटिल अक्षर पटेल पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं ।
World Cup के लिए भारत की धरती पर कदम रखने से पहले Babar Azam ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा

ऐसे में अक्षर पटेल की जगह आर अश्विन को मौका विश्व कप के लिए दिया जा सकता है।अश्विन काफी अनुभवी हैं और उनके पास गेंदबाजी में ऐसा हथियार है, जिसके दम पर वह टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बना सकते हैं।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में आर अश्विन ने अपने प्रदर्शन से महफिल लूटी।
Asian Games 2023 में भारत ने घुड़सवारी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, 41 साल बाद किया ये कारनामा

अश्विन ने 7 ओवर डाले और 41 रन देकर 3 विकेट निकाल दिए।अश्विन ने इंदौर की पिच पर 7 ओवर में 41 रन देकर डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिश के रूप में विकेट लिए।दूसरे वनडे मैच के तहत ही अश्विन का नया हथियार देखने को मिला।

उन्होंने इंदौर वनडे में मार्नस लाबुशेन को क्लीन बोल्ड किया। जिस तरह की ये गेंद थी, उससे सिर्फ लाबुशेन ही नहीं, बल्कि फैंस और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी चौंक गए।लाबुसेन को अश्विन की ये गेंद समझ ही नहीं आई।वह बल्ला तो नीचे लाए, लेकिन गेंद घूमने की बजाय सीधे विकेट ले उड़ी।अश्विन का ये नया हथियार रिवर्स कैरम बॉल है।उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर सचित्रा सेनानायके की मदद से इसमें महारत हासिल की है। ये गेंद पारंपरिक से अलग बैक-स्पिन होती है, जैसे एक पेसर की इनस्विंगर।माना जा रहा है कि यह खास गेंद ही अश्विन को वर्ल्ड कप का टिकट दिला सकती है।
Shubman Gill को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में बनाएंगे सबसे ज्यादा रन


