World Cup के लिए भारत की धरती पर कदम रखने से पहले Babar Azam ने लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कुछ कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम भारत के लिए रवाना हो गई है।पाकिस्तान की टीम दुबई होकर हैदराबाद पहुंचेगी। भारत के लिए उड़ान भरने से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान देने का काम किया।बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलोचकों पर ताबड़तोड़ प्रहार किया और साथ ही विश्व कप में उनकी जीत की संभावनाओं पर जवाब दिया।
Asian Games 2023 में भारत ने घुड़सवारी में गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, 41 साल बाद किया ये कारनामा

बता दें कि हाल ही में एशिया कप 2023 में निराशजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान की टीम में फूट पड़ने की ख़बर आई थी, लेकिन इन ख़बरों को पाक कप्तान ने सिरे नकार दिया है।बाबर आजम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मीडिया हमारे के खिलाफ फर्जी न्यूज फैलाता है ।ऐसा फैलाया जाता है कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों और ड्रेसिंग रूम में लड़ाई चल रही है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है ।सभी खिलाड़ी परिवार की तरह हैं, जो एक दूसरे से प्यार करते हैं ।हार के बाद चर्चा तो होती ही है।
Shubman Gill को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, वर्ल्ड कप में बनाएंगे सबसे ज्यादा रन

बाबर आजम से इस दौरान पूछा गया कि उनकी टीम विश्व कप 2023 में टॉप 4 तक पहुंचेगी।इसके जवाब देते हुए पाक कप्तान ने कहा, टॉप 4 तो काफी नीचे है।मेरे हिसाब से तो नंबर 1 ही आएंगे।कैंप नहीं लगा क्योंकि एशिया कप के बाद हमारे पास एक ही हफ्ते का टाइम था।
IND VS AUS: रोहित, विराट और पांड्या की होगी वापसी, तीसरे वनडे से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता

हम दो -तीन महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।इसके अलावा पाक कप्तान ने और भी कई बातें कही हैं।विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से होगा और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम विश्व कप में अपना पहला मैच 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

No Top 4 We are coming for No. 1 In Shaa Allah. May Allah Succedd you ,Skipper Best of Luck♥️🔥.#BabarAzam #WorldCup2023
— Shaharyar Ejaz 🏏 (@SharyOfficial) September 26, 2023
pic.twitter.com/SSLqNjRGdk
#EquestrianExcellence at the 🔝
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
After 41 long years, Team 🇮🇳 clinches🥇in Dressage Team Event at #AsianGames2022
Many congratulations to all the team members 🥳🥳#Cheer4India#HallaBol#JeetegaBharat#BharatAtAG22 🇮🇳 pic.twitter.com/CpsuBkIEAw

