IND VS AUS: रोहित, विराट और पांड्या की होगी वापसी, तीसरे वनडे से कटेगा इन खिलाड़ियों का पत्ता
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों से रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया था। केएल राहुल ने पहले दो वनडे मैच में टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब आखिरी वनडे मैच के लिए इन खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी, टीम इंडिया अपना आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को खेलेगी।
World Cup 2023 के लिए कब भारत पहुंचेगी पाकिस्तान, किस एयरपोर्ट पर करेगी लैंड

आखिरी वनडे मैच में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे।वहीं विराट और पांड्या की वापसी के साथ कई खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय माना जा रहा है। विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास आखिरी मौका होगा, जहां वह प्रयोग कर सकती है।
दूसरी बार दुल्हा बने Shaheen Afridi ने खुद करा ली बेइज्जती, फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

तीसरे वनडे मैच से ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है, जिनकी जगह पर कप्तान रोहित शर्मा शामिल हो सकते हैं।वहीं रितुराज गायकवाड़ पर विराट कोहली का प्लेइंग इलेवन में आना तय है।
World Cup 2023 के पहले ही मैच में Rohit Sharma करेंगे बड़ा कारनामा, बन जाएंगे नंबर 1 भारतीय खिलाड़ी

तीसरे वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में अगर और बदलाव की बात करें तो शार्दुल ठाकुर की जगह हार्दिक पांड्या खेलते दिख सकते हैं।वहीं अक्षर पटेल के अभी तक पूरी तरह फिट नहीं होने के बाद एक बार फिर आर अश्विन को मौका मिल सकता है।बता दें कि टीम इंडिया सीरीज तो अपने नाम कर चुकी है।अब उसकी निगाहें ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने पर रहने वाली हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम मुकाबला जीतकर अपनी लाज बचानी चाहेगी। कंगारू टीम शर्मनाक प्रदर्शन अब तक करती नजर आई है। बता दें कि आखिरी वनडे मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


