Asia Cup 2023 के शुरू होने से पहले मचा हड़कंप, चार स्टार खिलाड़ी निकले पॉजिटिव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त से होना है। टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और भारत की धरती पर किया जाएगा।पाकिस्तान में जहां एशिया कप के चार मैच खेले जाएंगे, जबकि बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले बुरी ख़बर ये है कि श्रीलंका टीम के 4 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
World Cup 2023 के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, लेकिन पहले ही दिन फैंस को होना पड़ा निराश

श्रीलंका की टीम मौजूदा समय में टूर्नामेंट की तैयारी में लगी हुई है, इसी बीच रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई टीम के तेज गेंदबाज दुष्मांता चामीरा और वानिंदु हसरंगा के सहित टीम के 4 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है ।ऐसे में टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले इन खिलाड़ियों का खेलना अब मुश्किल दिख रहा है।
World Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

आगामी टूर्नामेंट के लिए श्रीलंकाई टीम का एलान अभी तक नहीं हुआ है।ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए टीम का चयन करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होने वाला है।गत विजेता श्रीलंका इस बार एशिया कप में ग्रुप बी में है जिसमें बांग्लादेश के अलावा अफगानिस्तान के साथ मुकाबला खेलना है।
Yo-Yo Test में इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को पछाड़ा, दिखाई ऐसी जबरदस्त फिटनेस

इसमें जीत हासिल करने के बाद टीम सुपर 4 चरण में जगह बनाने में कामयाब हो सकेगी।श्रीलंकाई टीम के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी लंका प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनका शुरुआती 2 मैचों में ना खेलना तय माना जा रहा है।श्रीलंका की टीम अपना पहला मैच जहां पल्लेकेले में खेलेगी, वहीं दूसरा मैच 5 सितंबर को लाहौर के मैदान पर खेलेगी।


