Samachar Nama
×

Yo-Yo Test में इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को पछाड़ा, दिखाई ऐसी जबरदस्त फिटनेस
 

Suryakumar Yadav Virat kohli11111111111111.PNG

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। एशिया कप 2023 टूर्नामेंट से पहले भारतीय खिलाड़ियों का यो यो टेस्ट हुआ है, जिसमें एक स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को पछाड़ता नजर आया है। बता दें कि विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है। बता दें कि भारतीय टीम बैंगलुरु के समीप कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के ग्राउंड पर एशिया कप 2023 के लिए तैयारियों में लगी हुई है।

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे KL Rahul, बड़ी जानकारी आई सामने
 

Virat Kohli

हाल ही में भारतीय टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि उन्होंने यो यो टेस्ट में 17.2  का स्कोर बनाया है।टीम इंडिया के खिलाड़ी 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2023 से पहले नियमित फिटनेस टेस्ट से गुजर रहे हैं, जिसमें युवा शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में 18.7 के स्कोर से टॉप पर रहे हैं ।

Asia Cup 2023  के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, जानकर फैंस का हो जाएगा दिल खुश
 

Virat Kohli 111111111.PNG

यो -यो टेस्ट कराने वाले सभी क्रिकेटरों ने 16.5 का कट ऑफ स्तर पार कर लिया है। विराट कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के अनुसार 17.2 का स्कोर बनाया।वहीं जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल इन पांच क्रिकेटरों को छोड़कर सभी इस टेस्ट को पास कर चुके हैं।

Asia Cup 2023  के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, जानकर फैंस का हो जाएगा दिल खुश
 

तीसरे वनडे में Virat Kohli की जगह ले सकता है यह खिलाड़ी

बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो यो-यो टेस्ट एक एयरोबिक एंड्योरेंस फिटनेस टेस्ट है, जिसमें नतीजे इसे देखते हुए अलग हो सकते हैं कि आप आखिरी मुकाबला कब खेले और पिछले हफ्ते आप कितने कार्यभार से गुजर रहे हो।शुभमन गिल का सबसे ज्यादा 18.7 स्कोर रहा, ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से 18 के बीच स्कोर किया।बता दें कि एशिया कप के शुरू होने में कम समय रह गया है । टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।

Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

Share this story