Samachar Nama
×

Asia Cup 2023  के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, जानकर फैंस का हो जाएगा दिल खुश
 

asia cup -----3445

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।एशिया कप 2023 का आयोजन 30 अगस्त से होना है। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। एशिया कप के जहां चार मैच पाकिस्तान की धरती पर तो वहीं 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।भारतीय टीम अपने सभी मैच श्रीलंका की धरती पर ही खेलने वाली है।एशिया कप से पहले भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशख़बरी आई है।

asia cup -----34450---000--00.JPG

टूर्नामेंट के सभी मैच फैंस को फ्री में देखने को मिलेंगे। इसका जल्द ही आधिकारिक ऐलान हो गया है। एशिया कप 2023 के ब्रॉडकास्टर राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट में होने वाले भारत के मैच स्टार स्पोर्ट्स के साथ-साथ डीडी स्पोर्ट्स फ्री टू एयर चैनल पर भी दिखाए जाएंगे।

asia cup -----34450---000--00.JPG

डीडी इंडिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। इसके लिए आपको डीडी स्पोर्ट्स 1.0 जिस पर आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर इससे पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच भी दिखाया गया था। हाल ही में वेस्टइंडीज सीरीज भी इस चैनल पर दिखाई गई थी।एशिया कप 2023 मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा।

asia cup -----34450---000--00.JPG

डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि इस बार एशिया कप के लिए मोबाइल यूजर्स को सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी। यानि इन सब कंटेंट को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं, जबकि इससे पहले लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए होस्टर पर सब्सक्रिप्शन लेना होता था ।ऐसे में अब फैंस को किसी भी प्लेटफॉर्म पर एशिया कप के मैच देखने के लिए खर्चा नहीं करना पड़ेगा।एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा।
 asia cup -----34450---000--00.JPG

Share this story