World Cup 2023 के लिए टिकटों की बिक्री हुई शुरू, लेकिन पहले ही दिन फैंस को होना पड़ा निराश
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत की मेजबानी में होना है ।टूर्नामेंट देश के 12 स्थानों पर आयोजित होगा।विश्व कप के लिए दिल्ली, लखनऊ, चेन्नई, बेंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, धर्मशाला, पुणे और कोलकाता जैसे टॉप वेन्यू सेलेक्ट किए गए हैं। विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुरु हो गई है और फैंस बहुत उत्साह में हैं।
World Cup 2023 के लिए Sourav Ganguly ने चुनी प्लेइंग XI, जानें किन खिलाड़ियों को मिला मौका

फैंस के लिए निराश कर देने वाली ख़बर ये रही कि पहले दिन ही टिकट बुकिंग के दौरान वेबसाइट क्रेश होने की ख़बर सामने आई है।पीटीआई की जानकारी की माने तो वनडे विश्व कप के लिए टिकटों की बिक्री शुक्रवार को शुरु हुई, लेकिन आधिकारिक वेबसाइट 35 से 40 मिनट तक क्रैश रही ।
Yo-Yo Test में इस स्टार खिलाड़ी ने Virat Kohli को पछाड़ा, दिखाई ऐसी जबरदस्त फिटनेस

इस दौरान ऐप और वेबसाइट पर काम नहीं करने के कारण फैंस को टिकट बुक करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी। टिकटों की बिक्री काफी देर से शुरु हुई और पहले दिन ही बिक्री उन मैचों की थी जिसमें भारत नहीं खेल रहा।हालांकि यह प्रक्रिया स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे शुरु हुई और इसके तुरंत बाद प्रशंसकों ने ‘बुक माई शो’ एप के क्रैश होने की शिकायत की। खेल प्रेमियों को कहना रहा कि यह वास्तव में निराशाजनक है ।
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे KL Rahul, बड़ी जानकारी आई सामने

टिकटों की बिक्री की घोषणा इतनी देरी से हुई और इसके बाद भी कोई सिस्टम नहीं है तो इससे बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है।खेल प्रेमियों का कहना रहा कि यह वास्तव में निराशाजनक है। टिकटों की बिक्री की घोषणा इतनी देरी से हुई और उसके बाद भी कोई सिस्टम नहीं है तो इससे बीसीसीआई और आईसीसी की छवि खराब होती है। विश्व भर में इस तरह के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, जिसके लिए लॉटरी और टिकट पंक्तियां जैसी व्यवस्था बहुत सामान्य है।


