WTC Final 2023 में Ashwin रचेंगे इतिहास, 3 विकेट की है दरकार, इस दिग्गज को छोड़ सकते हैं पीछे
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत के घातक स्पिनर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका रहने वाला है। अश्विन तीन विकेट लेते ही दुनिया में एक बड़ा क्रिकेट रिकॉर्ड बना देंगे। बता दें कि अश्विन ने अब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 270 मैचों में 697 विकेट लिए हैं ।
WTC final 2023: मैच से पहले बड़ा बयान देकर Virat Kohli ने मचाया तहलका, जानिए क्या कुछ कहा

अगर वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लेंगे और वह भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे।अश्विन से पहले अनिल कुंबले ने 956 विकेट, हरभजन सिंह ने 711 विकेट लिए हैं। अश्विन के पास दिग्गज हरभजन सिंह को पीछे छोड़ने का मौका भी रहने वाला है।
WTC Final के लिए इरफान पठान ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को दी जगह

बता दें कि अश्विन ने साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था , तब से ही वह टीम इंडिया के गेंदबाजी आक्रामण की अहम कड़ी बने हुए हैं ।अब तक भारत के लिए 92 टेस्ट मैचों में 474 विकेट, 113 वनडे मैचों में 151 विकेट और 65 टी 20 मैचों में 72 विकेट लिए हैं।
WTC Final : द ओवल में टॉस जीतकर लेना होगा यह फैसला, जानिए क्या रणनीति अपनाना सही साबित होगा

अश्विन की कैरम बॉल खेलना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं है। यही नहीं अश्विन ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं ।भारत के लिए निचले क्रम में अश्विन उपयोगी बल्लेबाज साबित होते हैं ।उन्होंने कई मैच विनर पारियां खेली हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइलन मैच में भी अश्विन की ओर से मैच विनर प्रदर्शन ही देखने को मिल सकता है।


