Samachar Nama
×

पाकिस्तान के मौजूदा समय के इन 3 खिलाड़ियों के मुरीद हैं Ashwin, खुद किया खुलासा 
 

Ashwin ने बताया की Dhoni, Kartik और Saha में से कौन है Best Wicketkeeper, किसकी तकनीक है खेल के लिए सही

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के दिग्गज स्पिनर  आर अश्विन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ  खिलाड़ियों में होती है। अश्विन ने हाल ही में मौजूदा समय के पाकिस्तान के  अपने तीन पसंदीदा  खिलाड़ी चुने हैं।  आर अश्विन ने ट्विटर पर एक  सवाल जवाब सेशन में मौजूदा  समय के अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में बात की ।

IND vs SA  Ajinkya Rahane का कटेगा पत्ता,  ये  खिलाड़ी है Playing 11 में जगह पाने का मजबूत दावेदार
 


 आर अश्विन ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और  शाहीन अफरीदी  को मौजूदा समय के  अपने पसंदीदा     पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रूप में चुना। अश्विन ने कहा कि मैं हमेशा के लिए मोहम्मद रिजवान को  फॉलो करता आया हूं और काफी समय से  उनकी  बल्लेबाजी को लेकर बात करता आ रहा हूं। वह अपनी बल्लेबाजी में जिस  तरह की क्वालिटी    लेकर आते हैं और अहम  पारियां खेलते हैं ।

Hardik Pandya की  फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब तक ऑलराउंडर की मैदान पर होगी वापसी
 


Babar Azam Mohammad Rizwan

यह बात उन्हें अलग बनाती  है। साथ ही अश्विन ने कहा,  बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह से शतक लगाया, वह शानदार रहा।  इन दोनों के अलावा   शाहीन शाह अफरीदी  सही मायने में टैलेंटेड गेंदबाज हैं ।पाकिस्तान के पास हमेशा  से ही अच्छे गेंदबाज  रहे हैं और अब प्रतिभावान  खिलाड़ियों की भरमार हो  गई है।

Pakistan के टॉप क्रिकेटर पर लगा नाबालिग बच्ची से रेप का आरोप, क्रिकेट जगत में मची सनसनी

Babar Azam Mohammad Rizwan

 अश्विन  ने जिन  पाकिस्तानी  खिलाड़ियों को अपने पसंदीदा के रूप में चुना है, उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हाल ही में हुए टी 20 विश्व कप में  बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया। वहीं शाहीन  शाह अफरीदी  भी लगातार   अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करते रहे हैं। बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान   ऐसे  बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपने  आपको स्थापित किए हैं।यही नहीं इन दोनों ही  खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए अहम बन चुके हैं।

Babar Azam Mohammad Rizwan

Share this story