Samachar Nama
×

WTC फाइनल में Ajinkya Rahane ने रचा इतिहास, बड़ा कीर्तिमान कर लिया अपने नाम

rahane011-1-1112111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत हो रही है। लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच के तहत  विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज फ्लॉप रहे, लेकिन अजिंक्य रहाणे जैसे धाकड़ बल्लेबाज का जलवा देखने को मिला।

WTC Final LIVE Score, IND vs AUS Day 3 Lunch: लंच तक भारत का स्कोर 260/6, अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर
 


rahane011-1-113333311111.JPG

उन्होंने 129 गेंदों में 11 चौके और एक छक्के की मदद से 89 रन की पारी खेली। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच के तहत इतिहास रचते हुए बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया है। लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे शानदार फॉर्म में आए।अजिंक्य रहाणे ने 69 रन बनाते ही अपने टेस्ट करियर में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं । अजिंक्य रहाणे ऐसा करने वाले 13 वें भारतीय खिलाड़ी हैं ।

WTC 2023 Final में अजिंक्य रहाणे ने किया बड़ा कमाल, हासिल कर ली एक खास उपलब्धि

rahane011-1-113333311111.JPG

रहाणे ने भारत के लिए 83 टेस्ट मैच और 141 पारियों में पांच हजार रन पूरे कर लिए हैं।इस दौरान उनका औसत 39.22 का रहा है। अजिंक्य रहाणे ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में एक इतिहास रचा  है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

IND vs AUS, WTC Final 2023: धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया का तोड़ा भरोसा, फाइनल में बुरी तरह हुआ फेल 

rahane011-1-113333311111.JPG

गौरतलब हो कि अजिंक्य रहाणे को एक वक्त में खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया गया था। लंबे समय से खराब फॉर्म में होने के कारण रहाणे भारतीय टीम में अपनी जगह नहीं बना पा रहे थे, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंजरी हो गई और वह टीम इंडिया से लंबे समय के लिए बाहर हो गए।

Ajinkya Rahane test-1-1

Share this story