Samachar Nama
×

WTC 2023 Final में अजिंक्य रहाणे ने किया बड़ा कमाल, हासिल कर ली एक खास उपलब्धि
 

IND vs NZ पहले ही टेस्ट में फेल रहे भारतीय कप्तान Ajinkya Rahane, अब टीम इंडिया में जगह बचानी मुश्किल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। मुकाबले में अजिंक्य रहाणे ने फील्डिंग में कमाल करते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे करने की बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। अजिंक्य रहाणे टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में 7 वें नंबर पर हैं।

IND vs AUS, WTC Final 2023: धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया का तोड़ा भरोसा, फाइनल में बुरी तरह हुआ फेल 
 


rahane or iyer 7.jpg

टीम इंडिया ने इस मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए हैं।ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन ऑलआउट होने तक 469 रन बनाने का काम किया। कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर शॉट खेला, गेंद रहाणे के पास जा पहुंची।उन्होंने बिना किसी गलती के कैच लपक लिया ।इस तरह कमिंस आउट हुए।उनके आउट होने के साथ ही रहाणे ने कैचों का शतक पूरा किया ।

हो गई चौंकाने वाली भविष्यवाणी, अब WTC Final नहीं जीत पाएगा भारत

rahane or iyer 7.jpg

उन्होंने अब तक खेली 158  टेस्ट पारियों में 100 कैच लिए हैं।इस दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा 5 कैच लेने का कारनामा भी उन्होंने किया है।वैसे आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है ।

WTC Final 2023 में Mohammed Siraj ने किया कमाल, हासिल कर ली बहुत बड़ी उपलब्धि

rahane or iyer 7.jpg

उन्होंने 163 मैचों में 209 कैच लिए हैं। वहीं इस मामले में वीवीएस लक्ष्मण दूसरे नंबर पर हैं ।उन्होंने 134 मैचों में 135 कैच लिए हैं । सचिन तेंदुलकर तीसरे नंबर पर हैं । उन्होंने 200 मैचों में 115 कैच लिए हैं । विराट 109 कैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है । 

rahane or iyer 7.jpg

Share this story