Samachar Nama
×

हो गई चौंकाने वाली भविष्यवाणी, अब WTC Final नहीं जीत पाएगा भारत
 

Rohit Sharma VS Pat Cummins Test11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर चल रहा है। दूसरे दिन ट्रेविस हेड की 163 और स्टीव स्मिथ की 121 रन की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया 469 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे,जिन्होंने 4 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट गंवा चुकी थी।

WTC Final 2023 में Mohammed Siraj ने किया कमाल, हासिल कर ली बहुत बड़ी उपलब्धि
 

ind vs aus 2nd test,ind vs aus,india vs australia 2nd test,india vs australia 2nd test playing 11,india vs australia 2nd test 2023,india vs australia,ind vs aus 2nd test live,ind vs aus 2nd test 2023,ind vs aus 2nd test latest updates,india vs australia 2nd test 2023 highlights,2nd test,ind vs aus 2nd test updates,ind vs aus 2nd test playing 11,ind vs aus 2023,ind vs aus 2nd test bgt analysis,ind vs aus 2nd test virat kohli 2023

मुकाबले में टीम इंडिया के बुरे हाल के बीच दिग्गज रिकी पोंटिंग ने चौंकाने वाली भविष्यवाणी करके भारतीय फैंस को झटका दिया। कंगारू दिग्गज रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारतीय टीम के लिए यहां से मैच जीतना नामुमकिन है ।रिकी पोंटिंग से पूछा गया कि क्या भारत ने वापसी कर ली है।इसके जवाब में रिकी पोंटिंग ने कहा, नहीं भारत  वापसी नहीं कर पाया है ।भारत यहां से नहीं जीत सकता है।

WTC Final में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल , हार का मंडरा गया संकट
 

ind vs aus

मुकाबले में दूसरे दिन स्टंप तक भारत के लिए अजिंक्य रहाणे 71 गेंदों में 29 और केएस भरत 15 गेंदों में 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल साबित हुआ। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली से में से कोई भी बल्लेबाज 15 रन से ज्यादा नहीं बना सका।

WTC Final में Rohit Sharma के बल्ले ने दिया धोखा, बड़े मैच में फिर फेल हुए हिटमैन
 

ind vs aus

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों ने भारत पर शिकंजा कस दिया है और वह जल्द से जल्द उसे ऑलआउट करना चाहेंगे।दूसरी ओर भारतीय टीम को संभलकर खेलने की जरूरत है क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया से अभी भी 318 रन पीछे है।टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा भी मंडरा रहा है।

Aus vs Ind :  धोनी के बाद यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे कप्तान बने  Ajinkya Rahane

Share this story