Samachar Nama
×

 कप्तानी छोड़ने के बाद Virat Kohli ने सरेआम टीम इंडिया को लेकर किया इस बात का खुलासा

t20 world cup virat kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप  में  भारतीय टीम का सुपर 12 राउंड में ही सफर खत्म हो गया। टीम इंडिया  नामीबिया के खिलाफ आखिरी  मैच जीतकर लौटी है।  विराट कोहली ने आखिरी  बार  टी 20 प्रारूप में भारत के लिए कप्तानी करते हुए नजर आए।  कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली  खुद को रोक नहीं पाए  और उन्होंने टीम इंडिया को लेकर कई खुलासे किए।

T20 World Cup ऋषभ पंत ने धोनी के अंदाज में किया ऐसा कुछ, जीत लिया फैंस का दिल, देखें VIDEO
 

t20 world cup virat kohli

कप्तानी छोड़ने के बाद  विराट कोहली ने कहा कि अब मैं  बहुत राहत महसूस कर  रहा हूं। पिछले 6 से 7 साल में जब   भी मैंने  मैदान पर कदम रखा  तो कड़ा क्रिकेट खेला, जिसका शरीर  पर काफी असर पड़ता है । टी 20 क्रिकेट में  अधिक अंतर नहीं होगा।  अगर आप पहले दो मैचों में   शुरुआत  लगभग दो   ओवर में अधिक जज्बे के  साथ खेलते  तो  चीजें अलग हो सकती थीं।

Team India के हेड कोच पद से हटने के बाद Ravi Shastri का फूटा गुस्सा , दिया बड़ा बयान 
 

VIrat t20

विराट कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और  न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती करीब दो ओवर अच्छे   रहते  तो चीजें अलग हो सकती थीं ।  बता दें कि इस टी 20 विश्व कप में  भारत को बाहर करने के पीछे न्यूजीलैंड और पाकिस्तान सबसे बड़ा  फैक्टर साबित हुए हैं। बता दें कि   टी 20 विश्व कप के पहले ही मैच  में भारत को  10 विकेट  से पाकिस्तान से हार मिली थी

IND VS NZ  इस धुआंधार ओपनर को  मौका मिलना तय, कीवियां की उड़ा देगा धज्जियां
 

T20 World Cup 2021: भारतीय कप्तान Virat Kohli ने की पुष्टी, टूर्नामेंट में ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

और इसके बाद  न्यूजीलैंड के खिलाफ  भी 8 विकेट से हार मिली । इन  हार के साथ ही भारतीय टीम को टी 20 विश्व कप  से बाहर होना पड़ा। भारतीय टीम को  खिताब का दावेदार ही माना जा  रहा  था, लेकिन दुर्भाग्य  ही रहा है कि   टीम इंडिया  सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी।
Virat Kohli t20

Share this story

Tags