Samachar Nama
×

 Rishabh Pant क्यों हो रहे हैं फ्लॉप , दिग्गज Sunil Gavaskar ने बताया बड़ा कारण
 

Sunil Gavaskar Rishabh Pant111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी 20 सीरीज  2-2 की  बराबरी के साथ   खत्म हुई है। सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी के साथ  घरेलू धरती  पर  दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने का  सपना टीम इंडिया का टूट गया।यही नहीं टी 20 सीरीज में भारतीय  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी फ्लॉप शो रहा है ।

Bhuvneshwar Kumar  ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय


IPL 2022, CSK या MI नहीं, Sunil Gavaskar ने की IPL 2022 के नए विजेता की भविष्यवाणी

 खराब प्रदर्शन के चलते ऋषभ पंत को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिग्गज सुनील गावस्कर ने  वो कारण बताया है कि क्यों ऋषभ  पंत बुरी तरह फ्लॉप रहे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत सिर्फ 58 रन ही बना सके ।

India tour of Ireland, 2022 दक्षिण अफ्रीका के बाद अब आयरलैंड से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए यहां फुल शेड्यूल

इस धाकड़ ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने पर दिया Sunil Gavaskar ने जोर, कर चुका है 6 साल पहले डेब्यू

दिग्गज सुनील गावस्कर ने    पंत के लगातार फ्लॉप होने की वजह बताई है । सुनील गावस्कर ने कहा  कि ऋषभ पंत अपने शॉट सिलेक्शन पर काम करने की जरूरत है । दिग्गज ने कहा कि टी 20 क्रिकेट में ऋषभ को शॉट चयन में सुधार करने की जरूरत  है। सुनील गावस्कर  ने  कहा ,मुझे नहीं लगता कि टी 20 टीम में  उनकी जगह खतरे में है।

आयरलैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, Team India के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा

विश्व कप से पहले भारत  को कई मैच खेलने हैं,मुझे नहीं लगता है कि उन पर कोई दबाव होगा।  वह दबाव  लेने वाले क्रिकेटर नहीं है। वह मैदान पर जाकर अपने  खेल का लुत्फ उठाते हैं।सुनील  गावस्कर  को भरोसा है कि टी 20विश्व कप से पहले अभी काफी मैच हैं और ऐसे में ऋषभ पंत फॉर्म को हासिल कर सकते हैं।ऋषभ पंत के साथ-साथ अनुभवी   विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी टी 20 विश्व कप के लिए दावेदारी ठोक दी है।

‘जब आप पर कप्तानी का भार आता है तो….’, Rishabh Pant के ‘फ्लॉप शो’ पर सुनील गावस्कर ने दिया गुरु मंत्र

Share this story