India tour of Ireland, 2022 दक्षिण अफ्रीका के बाद अब आयरलैंड से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए यहां फुल शेड्यूल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाने वाली है। आयरलैंड दौरे पर भारत को दो टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है। टी 20सीरीज के लिए टीमों का ऐलान हो चुका है ।आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम हार्दिक पांड्या की कप्तानी में होगी।
आयरलैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, Team India के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा

गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांडया नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भारत की कप्तानी करेंगे। आयरलैंड दौरे के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली,जसप्रीत बुमराह,मोहम्मद शमी और अन्य कई भारतीय खिलाड़ी नहीं होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और टेस्ट मैच की तैयारी में जुटने वाले हैं।
IND VS SA Ruturaj Gaikwad ने ग्राउंड्समैन के साथ की ये शर्मनाक हरकत, भड़क उठे फैंस

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है ,जिसे काफी अहम माना जा रहा है । दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मैच 26 जून को डबलिन के द बिलेज स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी 20 मैच 28 जून को इसी मैदान पर खेला जाना है।
IND vs SA 5th T20 बैंगलुरु में खेला जाएगा आखिरी टी 20 मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली टी 20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए।आयरलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है ।ऐसे में माना जा सकता है कि हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान खुद को अब साबित करना चाहेंगे।

India tour of Ireland, 2022
26 जून- पहला टी20 मैच, द विलेज (डबलिन)
28 जून- दूसरा टी20 मैच, द विलेज (डबलिन)
भारतीय टी20 टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक
आयरलैंड टी20 टीम: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टलिर्ंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर और क्रेग यंग

