Samachar Nama
×

IND  VS SA Ruturaj Gaikwad ने ग्राउंड्समैन के साथ की ये शर्मनाक हरकत, भड़क उठे फैंस 
 

ruturaj gaikwad --00---1111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांचवां टी 20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और इसी के साथ सीरीज 2-2 की बराबरी  के साथ ही खत्म हुई है।पांचवें  टी 20  मैच में बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3.3 ओवर का ही खेल हो पाया, लेकिन मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़  ने एक ऐसी हरकत कर दी जो  लोगों को  बिल्कुल भी पसंद  नहीं आई।

IND vs SA 5th T20 बैंगलुरु में खेला जाएगा आखिरी टी 20 मैच, जानिए कैसा है टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड
 

ruturaj gaikwad --00---11111111111.GIF

दरअसल जब  बारिश  की वजह से मुकाबला रुक गया था  तब रितुराज गायकवाड़ साथी खिलाड़ियों के साथ  डगआउट में बैठे  हुए थे तभी ग्राउंड्समैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है  और रितुराज गायकवाड़  उसके साथ  बहुत ही बुरा व्यवहार करते हैं।

Dinesh Karthik के फैन हुए Virendra Sehwag, सोशल मीडिया पर शेयर की ये मजेदार पोस्ट
 

ruturaj gaikwad --00---11111111111.GIF

गायकवाड़ यहां ग्राउंड्समैन को हाथ से धक्का देकर हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन ग्राउंड्स मैन सेल्फी  लेना जारी रखता इसके बाद रितुराज  उसे वहां से जाने के लिए कह देते हैं ।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।रितुराज गायकवाड़ का  ऐसा एटीट्यूड देखकर क्रिकेट फैंस काफी नाराज हो जाते हैं।  सोशल मीडिया पर यूजर ने लिखा कि रितुराज गायकवाड़  का ऐसा नहीं करना चाहिए था ।

 BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने T20 WC टीम चयन को लेकर दिया बयान, जानिए क्या कुछ कहा
 

ruturaj gaikwad --00---11111111111.GIF

दूसरे यूजर ने लिखा कि रितुराज गायकवाड़  ने बहुत ही गलत किया।उन्हें ग्राउंड्समैन के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था। तीसरे यूजर ने गायकवाड़ को नसीहत दी एक क्रिकेटर से ऐसी उम्मीद नहीं की जाती है। रितुराज गायकवाड़ की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई इस सीरीज  में गायकवाड़   एकाध मैच में ही अपना जलवा दिखा सके।
ruturaj gaikwad --00---11111111111.GIF



 

Share this story