Bhuvneshwar Kumar ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हो गई । टी 20 सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और ऐसे में कोई भी टीम सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी की ।

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाई।वह टीम इंडिया की ओर सबसे बड़े मैच विनर बनकर उबरे।दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ उन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए। सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4की स्ट्राइक रेट से ये विकेट निकाले ।
आयरलैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, Team India के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा

भुवनेश्वर कुमार के खतरनाक खेल को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता था।उसके बाद मौजूदा सीरीज में ये खिताब जीता है।वह टी 20 क्रिकेट में दो बार मैन ऑफ द मैच सीरीज अवॉर्ड जीतने वाली भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
IND VS SA Ruturaj Gaikwad ने ग्राउंड्समैन के साथ की ये शर्मनाक हरकत, भड़क उठे फैंस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर भुवनेश्वर कुमार ने टी 20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का काम किया है।भुवनेश्वर कुमार इस वक्त टीम इंडिया के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है ।ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।


