Samachar Nama
×

Bhuvneshwar Kumar  ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
 

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ खत्म हो गई । टी 20 सीरीज  का आखिरी  मैच बारिश की  भेंट  चढ़ गया और ऐसे में कोई भी टीम सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी। बता दें कि  दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ सीरीज में भुवनेश्वर कुमार ने कातिलाना गेंदबाजी की ।

India tour of Ireland, 2022 दक्षिण अफ्रीका के बाद अब आयरलैंड से भिड़ेंगी टीम इंडिया, जानिए यहां फुल शेड्यूल
 

IND vs SA T20I  Bhuvneshwar Kumar1111111111111

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की  गैर मौजूदगी  में उन्होंने अपनी जिम्मेदारी बहुत ही अच्छे से निभाई।वह टीम इंडिया की ओर सबसे बड़े मैच विनर बनकर उबरे।दक्षिण  अफ्रीका टीम के खिलाफ  उन्होंने 4 मैचों में  6 विकेट हासिल किए। सीरीज के चार मैचों में 14.16 की औसत और 10.4की स्ट्राइक रेट से ये विकेट निकाले ।

आयरलैंड दौरे से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, Team India के खिलाड़ियों को दिया खास तोहफा
 

bhuvneshwar kumar odi

भुवनेश्वर कुमार के खतरनाक  खेल को देखते हुए ही उन्हें मैन ऑफ  द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि  भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ मैन ऑफ द  सीरीज अवॉर्ड  जीता था।उसके बाद मौजूदा सीरीज में ये खिताब जीता है।वह टी 20 क्रिकेट में दो  बार मैन ऑफ द  मैच सीरीज अवॉर्ड  जीतने वाली भारतीय तेज गेंदबाज हैं।

IND  VS SA Ruturaj Gaikwad ने ग्राउंड्समैन के साथ की ये शर्मनाक हरकत, भड़क उठे फैंस 
 

bhuvneshwar kumar odi

दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ शानदार प्रदर्शन के दम पर भुवनेश्वर कुमार  ने टी 20 विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने का काम किया है।भुवनेश्वर कुमार इस वक्त टीम इंडिया के सबसे अनुभवी  खिलाड़ियों में से एक हैं। इस साल टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है ।ऐसे में भुवनेश्वर कुमार ऑस्ट्रेलिया की तेज  पिचों पर टीम  इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं।
bhuvneshwar kumar ind vs sa

Share this story