Samachar Nama
×

IPL 2022 ओपनिंग में भी फेल हुए Virat Kohli तो दुखी फैंस का आया ऐसा रिएक्शन
 

VIRAT

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।   खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली  को लय में लौटने के लिए आरसीबी ने बड़ा  फैसला लिया। विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी । हालांकि विराट कोहली  राजस्थान रॉयल्स के  खिलाफ  बीते दिन खेले गए मैच में  ओपनिंग  भूमिका में फेल रहे ।विराट कोहली बतौर  ओपनर अपना जलवा नहीं दिखा सके और 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।  

IPL 2022 RCB vs RR के मैच के बाद जानिए Points Table का ताजा अपडेट
 


IPL 2022, घर के इतने पास होते हुए भी परिवार से मिलना मुश्किल, Virat Kohli ने सुनाया दिल का हाल

विराट कोहली  के बतौर  ओपनर  फ्लॉप होने से फैंस  के हाथों एक बार फिर मायूस लगी हैं । क्रिकेट  फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिेक्शन भी दिया है। बता दें कि  विराट कोहली इस मैच से पहले खेले गए लगातार दो  आईपीएल मैचों में बिना खाता  खोले  आउट हो गए थे , जिसके बाद आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने  उन्हें  राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को  आईपीएल मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसी   के साथ ओपनिंग के लिए उतार दिया ।

IPL 2022 RCB vs RR Highlights  बैंगलोर -राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें Video

Virat Kohli IPL

विराट कोहली ने    तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की  गेंदों पर  दो चौके लगाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज  प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद  उनके बल्ले को चूमने के बाद हेलमेट से टकराकर  बैकवर्ड प्वाइंट पर रियान पराग के हाथों में समा गई । फैंस को  विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 9 रन बनाकर चलते बने ।

IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO
 

VIrat ipl

बता दें कि विराट कोहली  के खराब  प्रदर्शन से    आरसीबी को   भी नुकसान हो रही है। बैंगलोर को  अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच मे 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक  वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

virat ipl--1-1111==

Share this story