क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली को लय में लौटने के लिए आरसीबी ने बड़ा फैसला लिया। विराट कोहली को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी । हालांकि विराट कोहली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बीते दिन खेले गए मैच में ओपनिंग भूमिका में फेल रहे ।विराट कोहली बतौर ओपनर अपना जलवा नहीं दिखा सके और 10 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए।
IPL 2022 RCB vs RR के मैच के बाद जानिए Points Table का ताजा अपडेट

विराट कोहली के बतौर ओपनर फ्लॉप होने से फैंस के हाथों एक बार फिर मायूस लगी हैं । क्रिकेट फैंस ने सोशल मीडिया पर अपना रिेक्शन भी दिया है। बता दें कि विराट कोहली इस मैच से पहले खेले गए लगातार दो आईपीएल मैचों में बिना खाता खोले आउट हो गए थे , जिसके बाद आरसीबी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मंगलवार को आईपीएल मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसी के साथ ओपनिंग के लिए उतार दिया ।
विराट कोहली ने तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की गेंदों पर दो चौके लगाए, लेकिन राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद उनके बल्ले को चूमने के बाद हेलमेट से टकराकर बैकवर्ड प्वाइंट पर रियान पराग के हाथों में समा गई । फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह 9 रन बनाकर चलते बने ।
IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

बता दें कि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन से आरसीबी को भी नुकसान हो रही है। बैंगलोर को अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच मे 29 रन से हार का सामना करना पड़ा। विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में अब तक वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वह जाने जाते हैं।

#Fap on #Virat is like …
— Dibyendu (@dibyendudhara) April 26, 2022
Kya karu iska … kya karu … kanha utaru isko … pani leke bhejna he sahi rahega … 😂😂😂#RCBvsRR #RRvsRCB #IPL2022 @IPL pic.twitter.com/ezTD3myUBA
Virat Kohli is getting out on the same ball on which he used to play well.#RCBvsRR pic.twitter.com/Ay1lIJ3zYW
— Bro (@kyabro_) April 26, 2022
Virat Kohli after getting out vs his fans pic.twitter.com/0numuhoX1E
— Hemank (@Hemank_fpl) April 26, 2022


