Samachar Nama
×

IPL 2022 RCB vs RR के मैच के बाद जानिए Points Table का ताजा अपडेट
 

IPL 2022 RCB vs RR Highlights-1-11111

 क्रिकेट न्यजू़ डेस्क।  आईपीएल 2022   रोमांचक मोड़ पर  चल रहा है, जहां आधे से ज्यादा मैच खेले जा  चुके हैं। बीते दिन  आईपीएल में  39 वें मैच के तहत  आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को  29 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबले में राजस्थान ने रियान पराग की नाबाद  56 रन की पारी के दम पर  20 ओवर में  8 विकेट पर 144 रन बनाए।

IPL 2022 RCB vs RR Highlights  बैंगलोर -राजस्थान के इन बल्लेबाजों ने उड़ाए गगनचुंबी छक्के, देखें Video

वहीं इसके जवाब उतरी  आरसीबी की टीम  19.3 ओवर में     115 रन ही बना सकी और मैच हार गई है। बैंगलोर  और राजस्थान के बीच हुए मैच के तहत  अंक तालिका में  भी बदलाव हुआ है । राजस्थान रॉयल्स की टीम  बैंगलोर के  खिलाफ जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

IPL 2022 RCB vs RR Highlights राजस्थान ने बैंगलोर को 29 रनों से दी मात, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

राजस्थान रॉयल्स  के  8 मैचों में  6 जीत के साथ   12 अंक हैं ।वहीं गुजरात टाइटंस की टीम के    7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं । सनराइजर्स हैदराबाद की टीम    अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जिसके  7  मैचों में   5 जीत के साथ10 अंक हैं। लखनऊ और आरसीबी के भी 10-10 अंक हैं और वह चौथे  और पांचवें स्थान पर है।

Breaking IPL 2022 RCB vs RR Live बैंगलोर ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स ने  8 मैचों में चार के तहत जीत  दर्ज की है और वह  8 अंक के साथ  छठे स्थान पर है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम   7 मैचों में 3  जीत के साथ 6 अंक लेकर सातवें नंबर पर है । इसके अलावा केकेआर की टीम  8मैचों में 3 जीत के साथ 6  अंक लेकर  आठवें नंबर पर है।वही चेन्नई सुपरकिंग्स  8 मैचों में दो जीत के साथ 4 अंक लेकर नौंवे स्थान पर है।इसके अलावा सबसे  आखिर  में मुंबई इंडियंस की टीम है जिसका अब तक  8मैचों के बाद  खाता नहीं खुला है।

111

Share this story