Samachar Nama
×

IND vs SA टीम इंडिया के लिए किस भूमिका में होंगे Dinesh Karthik, कोच द्रविड़ ने बताया

इन 3 विकेटकीपर का Dinesh Karthik कर रहे है करियर बर्बाद, एक तो है IPL टीम का कप्तान

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में   धमाकेदार प्रदर्शन करने  के बाद  दिनेश कार्तिक   टीम इंडिया में तीन साल बाद  वापसी करने में कामयाब रहे हैं।     दिनेश कार्तिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज  के तहत खेलते हुए नजर आ सकते हैं। दिनेश कार्तिक  आईपीएल 2022  में आरसीबी के लिए   फिनिशर की भूमिका में  नजर आ सकते हैं।

IND VS SA इस धाकड़ खिलाड़ी को कप्तान KL Rahul मजबूरन करेंगे Playing 11 से बाहर

क्या Rahul Dravid रखने वाले हैं राजनीति में कदम? बनने वाले हैं BJP कार्यक्रम का हिस्सा

पर अब सबसे बड़ा सवाल है कि दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए किस  भूमिका नजर आएंगे। बता दें कि   मौजूदा भारतीय टीम में   ऋषभ पंत मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।ऐसे में दिनेश  कार्तिक को बतौर बल्लेबाज ही मैदान पर उतरना होगा। दक्षिण अफ्रीका  के  खिलाफ टी 20 सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच  राहुल द्रविड़ ने खुद  बताया कि  भारतीय टीम में दिनेश कार्तिक की भूमिका क्या रहने वाली है।

Pak vs WI, 1st ODI भारत में कब और किस चैनल पर किया जाएगा पाक- विंडीज मैच का Live प्रसारण

अंग्रेजों ने सोचा था खत्म है Dinesh Karthik का करियर! पिछले साल कर बैठे थे बहुत बड़ी गलती

कार्तिक को लेकर राहुल द्रविड़  ने कहा, यह जगजाहिर है कि उसने अपने प्रदर्शन के दम पर  वापसी की है, उनसे मुश्किल हालात और  एक अलग  ही फेज में शानदार खेल दिखाया। दिनेश कार्तिक ने पिछले 2-3 साल में शानदार खेल दिखाया है।

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेट से दी मात

Dinesh Karthik--1

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साथ ही कहा,  वह (दिनेश कार्तिक ) जिस भी टीम  के लिए खेला है, उसने मैच का रुख बदलने की ताकत  दिखाई है ।इसलिए स्क्वॉड में चुना गया है । दिनेश कार्तिक  की भूमिका क्लियर है, जैसा उसने आईपीएल में किया है ।उस तरह टीम इंडिया के लिए मैच फिनिशर की भूमिका निभाएं। माना जा रहा है कि  भारतीय टीम पहले ही टी 20 मैच में   दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

Happy Birthday Dinesh Karthik: धोनी के अंदाज में छक्का लगाकर दिनेश कार्तिक ने टीम इंडिया दिलाई थी ये बड़ी ट्रॉफी

Share this story