Samachar Nama
×

Pak vs WI, 1st ODI भारत में कब और किस चैनल पर किया जाएगा पाक- विंडीज मैच का Live प्रसारण

Pak vs WI, 1st ODI1111111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। वेस्टइंडीज   की टीम  पाकिस्तान के दौरे पर है, जहां वह  वनडे सीरीज खेलने वाली  है। पाकिस्तान और  वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीराज का पहला मैच    मुल्तान  के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में  खेला जाएगा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच  वनडे सीरीज का पहला मैच   भारतीय समय के हिसाब से शाम  साढ़े चार बजे  शुरु होगा। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले मैच को  सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है।

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेट से दी मात

वहीं पाकिस्तान और वेस्टइंडीज    के बीच होने वाले इस मैच को  आप सोनी लिव ऐप पर भी देख  सकते हैं। बता दें कि    पाकिस्तान और  ऑस्ट्रेलिया के बीच  होने जा रही  यह वनडे सीरीज रीशेड्यूल की गई है । वैसे  पिछले साल  दिसंबर में  इस  सीरीज का आयोजन होना था लेकिन कोरोना वायरस के बायो -बबल में प्रवेश के बाद  वनडे सीरीज को अनिश्चित काल के लिए टाल  दिया गया था।

 IND vs SA 1st T20 पहले टी 20 मैच में जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल

बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने इससे पहले टी 20  में मेहमानों को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। अब वेस्टइंडीज की कोशिश  पाकिस्तान से  अपनी हार का बदला लेने पर रहने वाली हैं। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज जब भी मैदान पर आमने -सामने होती हैं तो  उनके बीच रोमांचक  भिड़ंत ही देखने को मिलती है।

IND vs SA पहले टी 20 के लिए तय हुई प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया


दोनों टीमों  के बीच अब तक  134 मैच  खेले गए हैं।इन मैचों में से वेस्टइंडीज की  टीम ने  71  के तहत  जीत दर्ज की है जबकि   60 मुकाबलों में पाकिस्तान को जीत मिली।इस दौरान  ही 3 मैच बेनतीजा भी रहे। मौजूदा सीरीज में पाकिस्तान  की टीम  घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए विंडीज पर भारी पड़ सकती है।

Share this story