Samachar Nama
×

SL vs AUS ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 में श्रीलंका को चटाई धूल, 10 विकेट से दी मात

Sri Lanka vs Australia, 1st T20I-1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी 20 मैच  में श्रीलंका को मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दोनों टीमों के बीच बीते दिन  कोलंबा के आर प्रेमादास स्टेडियम में भिड़ंत हुई।मुकाबले  में कंगारू टीम  श्रीलंका पर भारी पड़ी। मुकाबले की बात  की  जाए तो  ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया । मुकाबले में श्रीलंका की  टीम पहले खेलते हुए  19.3 ओवर में 128 रनों पर जाकर ढेर हो गई।

 IND vs SA 1st T20 पहले टी 20 मैच में जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल

श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका ने  34 गेंदों में 4 चौके और  एक छक्के की मदद से  38  रन की पारी खेली । वहीं पैथुम निसांका  ने 31 गेंदों में दो चौके और  एक छक्के की मदद से    36 रन बनाए।     दनुष्का गुणथिलका के बल्ले से  15 गेंदों में   26 रन निकले । उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया।

IND vs SA पहले टी 20 के लिए तय हुई प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी टीम इंडिया

वहीं वानिंदु हसरंगा ने   15 गेंदों में दो चौके की मदद से 17 रन की  पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने  चार विकेट लिए।वहीं   मिचेल स्टार्क  ने तीन विकेट चटकाए।  वहीं     केन रिचर्डसन  ने भी  एक विकेट लिया।दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बिना कोई विकेट खोए  14 ओवर  में ही 134 रन बनाकर  जीत  अपने नाम की ।  

Virat Kohli ने सोशल मीडिया पर रचा इतिहास, लगाया दोहरा शतक, देखें Video
 

ऑस्ट्रेलिया  के लिए कप्तान एरोन फिंच और सलामी बल्लेबाज  डेविड वॉर्नर ने अपना जलवा दिखाया। एरोन फिंच ने   40 गेंदों में  4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली ।वहीं डेविड वॉर्नर ने   44 गेंदों में 9 चौके  की मदद से नाबाद 70 रन की पारी खेली।मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले जोश हेजलवुड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Share this story