U19 World Cup 2022 टीम इंडिया के फाइनल में पहुंचने के बाद क्या कुछ बोले कप्तान Yash Dhull
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। यश ढुल की नेतृत्व वाली भारतीय टीम इतिहास रचते हुए अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंच गई है। भारत ने सेमीफाइनल के तहत ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देने का काम किया। टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान यश ढुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली।
Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा आखिरी मैच

बता दें कि कप्तान यश ढुल ने सेमीफाइनल मैच में110 रनों की शानदार पारी खेली । मैच के बाद उन्होंने बताया कि मुश्किल परिस्थिति से टीम को निकालने के लिए उन्होंने उप-कप्तान शेख रशीद के साथ मिलकर क्या प्लानिंग की थी। मुकाबले में जीत के बाद कप्तान ने कहा, रशीद और मैं आखिर तक बल्लेबाजी करना चाहते थे।
क्या इस साल भारत में होगा IPL का आयोजन, जानिए क्या जवाब दिया BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly ने

और यह प्लानिंग काफी हद तक सफल रही। अंडर 19 विश्व कप टूर्नामेंट में शतक बनाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बनने के बाद यश ढुल गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा, बहुत शॉर्ट्स खेले बिना डटकर बल्लेबाजी करनी थी।हम दोनों का तालमेल अच्छा था।
Kyle Jamieson ने खुद बताई वजह, क्यों IPL 2022 मेगा ऑक्शन से हटे

अंडर-19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब भारतीय टीम को इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में कोरोना वायरस से जूझना पड़ा इसके चलते कप्तान समेत कई बड़े खिलाड़ी कुछ मैचों से दूर रहे। हालांकि इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और फाइनल तक पहुंचने का काम किया है।अब भारतीय टीम फाइनल मैच के तहत इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। अंडर-19 विश्व कप का फाइनल मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड दोनों ही दमदार टीम में है ऐसे में खिताबी मैच के तहत रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल सकती है।


