Samachar Nama
×

WI vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने किया अपनी टीम का ऐलान
 

WI vs BAN 1--111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है।   वनडे सीरीज के बाद    कैरेबियाई टीम को    बांग्लादेश की मेजबानी करनी  होगी।    वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच  सबसे पहले टेस्ट  सीरीज खेली जाएगी। बांग्लादेश  ने टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए  अपनी टीम  का ऐलान कर दिया  है।

Team India के लिए Harbhajan Singh ने इसे बताया फ्यूचर का बेस्ट कप्तान, नहीं लिया पंत या राहुल का नाम 
 


दोनों  टीमों के बीच  दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली  जाएगी। पहला टेस्ट मैच 16 से 21 जून के बीच  सर  विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने  अपनी 12 सदस्यीय टीम में डेवोन थॉमस  , गुडाकेश  मोती  और  एंडरसन और फिलिप  के रूप में तीन नए चेहरों को शामिल किया है।

21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में Double Century जड़कर मचाया तहलका, रचा नया इतिहास

फिलिप   को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया था ।  हालांकि  तब उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था। न्यूजीलैंड के खिलाफ 2017 में एकमात्र टेस्ट  खेलने वाले रेमन रीफर की भी टीम में वापसी हुई।

Ranji Trophy 2022 पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड`

अनुभवी तेज गेंदबाज केमोर रोच अगर काउंटी क्रिकेट खेलने के दौरान लगी चोट से उबर जाते हैं तो उन्हें भी टीम में शामिल किया जाएगा।बता दें कि  पूर्व कप्ता जेसन होल्डर को  एंटीगा में बांग्लादेश के खिलाफ  16 से 20 जून  और जमैका   में 24 से  28 जून तक होने वाले टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज की टीम को  ही   बांग्लादेश के खिलाफ  टेस्ट सीरीज के बाद तीन टी 20  और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज  खेलनी है।वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम की कमान कॉर्लोस ब्रेथवेट के हाथों में  ही रहने वाली है।

Share this story