21 साल के इस युवा बल्लेबाज ने डेब्यू मैच में Double Century जड़कर मचाया तहलका, रचा नया इतिहास
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। रणजी ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेले गए मैच में 21 साल के सुवेद पारकर ने इतिहास रच दिया ।उन्होंने डेब्यू मैच में दोहरा शतक जड़ दिया और अपने ही कोच अमोल मजूमदार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली । सुवेद पारकर ने अपनी पारी में 447 गेंदों का सामना करते हुए 252 रन बनाए।
Ranji Trophy 2022 पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड`

उन्होंने अपनी इस पारी में 21 चौके और 4 छक्के लगाए। सुवेद पारकर की पारी के दम पर मुंबई ने इस मैच में 725 रनों से विशाल जीत दर्ज की है। बता दें कि सुवेद पारकर ऐसे दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होने रणजी ट्रॉफी में नॉकआउट मैच में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक जड़ा हो।
PAK vs WI सबसे तेज वनडे शतक जड़ने के मामले Babar Azam ने किया करिश्मा , कई दिग्गजों को पछाड़ा

सुवेद से पहले रणजी क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज अमोल मजूमदार ने साल 1994 में हरियाणा के खिलाफ 260 रनों की पारी खेली थी । अब 28 साल बाद जब अमोल मजूमदार मुंबई टीम के कोच हैं तब उनकी कोचिंग में ही सुवेद पारकर ने इतिहास रचा है।
IND VS SA टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, KL Rahul के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर

वैसे अगर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू मैच में सर्वाधिक स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड सकिबुल गनी के नाम है जिन्होंने सीजन में 3141 रन बनाए थे। पर वह नॉकआउट मैच में ऐसा नहीं किए हुए हैं।सुवेद पारकर ने नॉकआउट मैच में दोहरा शतक जड़कर कमाल करके दिखाया है।सुवेद पारकर की पारी को देखकर क्रिकेट फैंस से लेकर दिग्गज खिलाड़ी गदगद हैं। मुंबई के ही सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करके सुवेद को बधाई दी है।सुवेद अगर ऐसा ही दमदार प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी टीम इंडिया में भी एंट्री हो सकती है।


