Samachar Nama
×

Ranji Trophy 2022 पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई ने रचा इतिहास, बना डाला ये महारिकॉर्ड`
 

ranji trophy0--1-1-11111111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रणजी ट्रॉफी  2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई ने उत्तराखंड को मात देकर इतिहास रचा है । पृथ्वी शॉ  की अगुवाई वाली   मुंबई ने उत्तराखंड के खिलाफ  725 रनों से विशाल जीत  दर्ज की । मुंबई की  प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। रनों के लिहाज से         रणजी ट्रॉफी  ही नहीं बल्कि  प्रथम श्रेणी क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है ।

PAK vs WI सबसे तेज वनडे शतक जड़ने के मामले Babar Azam ने किया करिश्मा , कई दिग्गजों को पछाड़ा

ranji trophy0--1-1-11111111111

इससे पहले साल 1929-30   में न्यू साउथ वेल्स ने   क्वींसलैंड  को    685 रनों से हराया था और    अब 93 साल के बाद मुंबई ने यह कारनामा किया है। मुकाबले की बात की जाए तो पहली पारी में मुंबई ने 8 विकेट पर 647 रन बनाए   टीम के लिए सुवे पारकर ने 252 रनों की पारी खेली ।

IND VS SA टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, KL Rahul के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर

ranji trophy0--1-1-11111111111

सरफराज खान ने 153 रन बनाए। अरमान  जाफर ने  60, शम्स  मुलानी ने  भी 59 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में  उत्तराखंड की टीम  114 रनों पर  ढेर हो गई । टीम के लिए कमल सिंह ने   40 रनों की बड़ी पारी खेल सके। दूसरी पारी में  मुंबई के कप्तान  पृथ्वी शॉ ने  72 , यशस्वी जायसल ने शानदार 103 रन बनाए।

IND vs SA  क्या पहले टी 20 मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

ranji trophy0--1-1-11111111111

 विकेटकीपर अदित्य तरे ने  57 रनों की पारी खेेली। दूसरी  पारी में मुंबई ने 261 रनों पर पारी घोषित की  और इसके बाद 795 रनों के विशाल लक्ष्य के आगे उत्तराखंड की टीम महज 69 रनों पर ढेर हो गई।  मुंबई की धमाकेदार जीत के साथ ही पृथ्वी शॉ की कप्तानी की तारीफ हो रही है।पृथ्वी शॉ एक सफल कप्तान हैं और   वह अंडर -19 विश्व कप भारत को  जिता चुके हैं।

ranji trophy0--1-1-11111111111

Share this story