Samachar Nama
×

IND vs SA  क्या पहले टी 20 मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का ताजा अपडेट
 

0---1--1-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी 20 मैच   9 जून को    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।    मुकाबले  से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले  हैं।  इस वक्त दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है । मैच तो शाम को 7 बजे से  शुरु होगा लेकिन फिर भी दिन भर  गर्मी की तपिश साफ महसूस की जा सकेगी।

IND vs SA 1st T20  कब-कहां और किस चैनल पर भारत- दक्षिण अफ्रीका के पहले टी 20 मैच को देख सकते हैं लाइव

IND vs SA: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का अभ्यास सत्र, हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी खिलाड़ी हुए शामिल

बारिश के अभी तक कोई आसार नहीं रहने वाले हैं लेकिन  तापमान    शाम को  परेशान करेगा। गुरुवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेंटीग्रेड तक  जाने के आसार हैं , जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड  तक रह सकता है।  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम  पर तीन साल बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच होने जा रहा है।

IND vs SA  पूरी T20 सीरीज से बाहर होने के बाद KL Rahul का भावुक Tweet हुआ वायरल, देखें यहां

ऐसे  में भारत और दक्षिण  अफ्रीका के बीच होने वाले भिड़ंत को देखने के  लिए फैंस उत्साहित हैं। आखिरी बार  इस ्मैदान  पर नवंबर 2019में भारत और  बांग्लादेश के बीच  टी 20 मैच खेला गया था, उस मैच में   भारत को  7 विकेट से  हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद तो मिलती  है लेकिन खेल के आगे बढ़ने पर  गेंदबाज भी पिच का फायदा उठाते हैं। 

IND vs SA 1st T20 ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI

IND vs SA: पहले T20I मैच में ये हो सकती है साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-XI, IPL खेलने का मिलेगा खिलाड़ियों को फायदा

बता दें टी 20 सीरीज के  शुरु होने से पहले  भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा लगा है दरअसल केएल राहुल   और कुलदीप यादव चोट की वजह से     सीरीज से बाहर हो गए हैं । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब   ऋषभ पंत भारतीय टीम की  कप्तानी करते हुए नजर  आएंगे।

IND vs SA: पहले टी20 के लिए टीम इंडिया का अभ्यास सत्र, हार्दिक पांड्या को छोड़कर सभी खिलाड़ी हुए शामिल

Share this story