Samachar Nama
×

IND vs SA 1st T20 ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI
 

ind vs sa-1-1-1-1-00--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज  9 जून से शुरु होने  वाली है । टी 20 सीरीज का पहला मैच  दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।   सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा और     केएल राहुल टीम से बाहर हो गए।      दक्षिण  अफ्रीका की सीरीज के लिए  केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई  थी क्योंकि इस सीरीज का हिस्सा नियमित कप्तान रोहित शर्मा  नहीं है।

PAK vs WI 1st ODI Highlights पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

IND vs SA: KL Rahul सहित ये स्टार खिलाड़ी हुआ T20 सीरीज से बाहर, हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी जिम्मेदारी

केएल राहुल के चोट के चलते बाहर होने के बाद  अब टी 20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को कप्तान बनाया  गया है। ऋषभ पंत के कप्तान  बनने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत कैसी प्लेइंग उतारेगा।   टीम इंडिया के लिए      रितुराज गायकवाड़ और ईशान किशन को बतौर ओपनर मौका दिया जा सकता है ।

SL vs AUS 2nd T20I Highlights ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 में भी श्रीलंका को धोया, देखें मैच हाइलाइट्स-VIDEO 

वहीं नंबर पर तीन  पर विराट कोहली  की गैरमौजूदगी में  श्रेयस अय्यर खेल सकते हैं। मध्यक्रम में दीपक चाहर  और ऋषभ पंत पर अहम जिम्मेदारी रहने वाली है।   हार्दिक पांड्या    की ऑलराउंडर  और फिनिशर के रूप में भारतीय टीम में जगह तय है।

IND vs SA बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही Rishabh Pant तोड़ देंगे Ms Dhoni का ये रिकॉर्ड

अक्षर पटेल और  युजवेंद्र चहल  स्पिन विभाग का हिस्सा बन सकते हैं । वहीं तेज गेंदबाजों में   आवेश खान,  भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है।टीम इंडिया के लिए   दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के लिए चुनौतियां रहने वाली है क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों की कमी खलेगी।वैसे भी    ऋषभ पंत के पास  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव नहीं है।ऋषभ पंत बतौर कप्तान खुद को साबित करना चाहेंगे।

Share this story