Samachar Nama
×

SL vs AUS 2nd T20I Highlights ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी 20 में भी श्रीलंका को धोया, देखें मैच हाइलाइट्स-VIDEO 
 

SL VS AUS-1-1

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क। ऑस्ट्रेलिया ने  दूसरे टी 20 मैच में   श्रीलंका को  3 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0  से कब्जा कर लिया है। बुधवार को कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में  श्रीलंका और  ऑस्ट्रेलिया के बीच   भिड़ंत हुई।  मुकाबले में   ऑस्ट्रेलियाई टीम  ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया  , जो सही साबित हुआ। टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका ने  20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन बनाए।

IND vs SA बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही Rishabh Pant तोड़ देंगे Ms Dhoni का ये रिकॉर्ड
 

श्रीलंका के लिए चरिथ असलंका  ने   33 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली । कुसल मेंडिस ने    36 गेंदों  में दो चौके  और एक छक्के की मदद से 36 रन की पारी खेली। इसके अलावा  श्रीलंका के लिए कोई दूसरा बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।    भानुका राजपक्षे ने 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाए।   दासुन शनाका ने 14 गेंदों में 17 रन की पारी खेली ।  वानिंदु हसरंगा ने 8 गेंदों में 12 रन की पारी खेली।

IND vs SA टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर,  KL Rahul हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान
 

दूसरी ओर   ऑस्ट्रेलिया के लिए  केन रिचर्डसन  ने शानदार प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।   वहीं झाय रिचर्डसन  ने  3 विकेट  लिए और   ग्लेन मैक्सवेल ने दो विकेट लिए।इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा  करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने   17.5 ओवर में   7 विकेट  खोकर 126 रन बनाकर जीत  अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया के लिए    मैथ्यू वेडन ने  26 गेंदों में दो चौके की मदद से  नाबाद 26 रन की पारी खेली । एरोन फिंच ने  13 गेंदों में 4 चौके की मदद से 24 रन बनाए।  

Mitali Raj को संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से मिली शानदार करियर की बधाई, देखें Tweets
 

इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों में 19 रन की पारी का योगदान दिया। डेविड वॉर्नर ने 21   रन और मिचेल  मार्श ने   11 रन बनाए।     स्टीव स्मिथ5, मार्कस सा्टोइनिस 9 और झाय रिचडर्सन  9 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए वानिंदु  हसरंगा ने  शानदार गेंदबाजी करते हुए   4 विकेट लिए, लेकिन वह   अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।इसके अलावा दुष्मंथा चमीरा  और  नुवान  असंलाका ने 1-1 विकेट लिए।

Share this story