Samachar Nama
×

IND vs SA बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही Rishabh Pant तोड़ देंगे Ms Dhoni का ये रिकॉर्ड

धोनी नहीं बल्कि इन्हें देखकर विकेटकीपर बने थे Rishabh Pant, खुद किया हैरान कर देने वाला खुलासा

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए रोहित  शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल     को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी । लेकिन केएल राहुल अब चोट के चलते  पूरे सीरीज से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल  के बाहर होने के बाद   ऋषभ पंत के हाथों में भारतीय टीम की कमान आ गई है।   यह पहला   मौका रहने वाला  है जब  ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।

PAK vs WI शतक जड़कर Babar Azam ने रचा इतिहास, Virat Kohli का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Rishabh Pant

ऋषभ  पंत  बतौर कप्तान  जैसे ही मैदान पर उतरेंगे  तो बतौर कप्तान उनके पास   महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका रहने वाला है। ऋषभ पंत टी 20  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बनेंगे। वह  24 साल  249  दिन की उम्र में  क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में बतौर कप्तान डेब्यू करेंगे।

IND vs SA टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर,  KL Rahul हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

rishabh pant t20

वहीं  भारत  के सबसे  सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो उन्होंने 26 साल  और  68  दिन की उम्र में  टीम इंडिया की कप्तानी संभाली थी। वैसे तो टी 20  क्रिकेट में   भारत  का सबसे युवा कप्तान बनने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है, जिन्होंने 23 साल 197 दिन की उम्र में भारतीय टीम की कप्तानी संभाली थी।

Mitali Raj को संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से मिली शानदार करियर की बधाई, देखें Tweets

rishabh pant t20

ऋषभ पंत  बतौर  कप्तान यहां इतिहास रचने से चूक  जाएंगे  , लेकिन वह  धोनी का रिकॉर्ड आासनी  से तोड़ सकते हैं। ऋषभ पंत को   टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान समझा जा रहा है ।अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।ऋषभ पंत के पास  भी  खुद को साबित करने का मौका रहने वाला है।

Dale Steyn told what would he do if Rishabh Pant played a reverse scoop shot on his ball.

Share this story