Samachar Nama
×

Mitali Raj को संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से मिली शानदार करियर की बधाई, देखें Tweets

mithali raj--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर  मिताली राज ने  39 साल  की आयु में  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। मिताली  राज    23 साल तक  अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रीय रहीं और उनका बेहद शानदार करियर रहा है। मिताली की रिटायरमेंट की ख़बरें आते ही क्रिकेट जगत   पूर्व भारतीय  महिला  टीम की कप्तान  को क्रिकेट  में उनके करियर योगदान के लिए   बधाई दे रहा है।

इस दिग्गज ने पहले कर दी थी Umran Malik के टीम इंडिया के लिए खेलने की भविष्यवाणी, हुआ खुलासा 

 आईसीसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू -1999,  इंटरनेशनल रिटायरमेंट- जून 2022 । रन, रिकॉर्ड, सीख और  यादों से भरे 23 साल की  लंबी यात्रा। मिताली राज  आपको सलाम।बीसीसीआई ने अपने बधाई संदेश में  ट्वीट करते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट में  आपका योगदान   अभूतपूर्व रहा है ।एक अद्भूत  करियर के लिए मिताली राज को  बधाई। आप  अपने पीछे एक  समृद्ध  विरासत छोड़ कर जा रही हैं ।

IPL 2022 में मचाया तहलका और अब Team India लिए खतरा बनेगा ये दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज

हम आपको  दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हैं। वहीं बीसीसीआई  सचिव जय शाह ने लिखा, एक शानदार करियर का समापन !भारतीय क्रिकेट में आपको अपार योगदान के लिए  मिताली आपका धन्यवाद।मैदान पर  आपके नेतृत्व  ने राष्ट्रीय   महिला टीम का गौरव बढ़ाया है।

IND VS SA दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस रिकॉर्ड से Team India की बढ़ने वाली है टेंशन

मैदान पर शानदार पारी खेल लिए बधाई और अगली पारी के लिए शुभकामनाएं।  पूर्व भारतीय स्पिनर  अनिल कुंबले ने  ट्वीट करते हुए मिताली को बधाई दी और लिखा, मिताली राज  आपको शानदार करियर के लिए बधाई। आप कई लोगों के लिए प्रेरणा और आदर्श हैं ।आपको  नई पारी के लिए  शुभकामनाएं।इसके अलावा   सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण, शिखर धवन, वसीम  जाफर ने भी    मिताली राज को शानदार करियर के लिए बधाईयां दी हैं। क्रिकेट  फैंस ने भी मिताली  राज को सलाम किया है।

Share this story