PAK vs WI शतक जड़कर Babar Azam ने रचा इतिहास, Virat Kohli का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में शानदार शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाने का काम किया है। बाबर आजम ने 103 रनों की शानदार पारी खेलते हुए वनडे करियर का 17 वां शतक जड़ा। पाकिस्तान के कप्तान ने शतक जड़ने के साथ ही विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
IND vs SA टीम इंडिया के लिए बुरी ख़बर, KL Rahul हुए बाहर, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

अपनी शतकीय पारी के साथ ही बाबर आजम ने बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में एक हजार रन पूरे कर लिए हैं ।इस आंकडे़ को छूने के लिए बाबर ने 13 पारियां ली और वह विश्व क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज यह कारनामा करने वाले कप्तान बन गए हैं । बता दें कि इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था जिन्होंने बतौर कप्तान 17 पारियों में सबसे तेज 100 रन ठोके थे।
Mitali Raj को संन्यास के बाद क्रिकेट जगत से मिली शानदार करियर की बधाई, देखें Tweets

सूची में तीसरे स्थान पर एबी डीविलियर्स 18, केन विलियमसन 20 और एलिस्टेयर कुक 21 पारियों के साथ हैं। यही नहीं बाबर आजम ने इतिहास रचते हुए वनडे क्रिकेट में दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाई है। बाबर आजम का यह वनडे क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक है ।
इस दिग्गज ने पहले कर दी थी Umran Malik के टीम इंडिया के लिए खेलने की भविष्यवाणी, हुआ खुलासा

वेस्टइंडीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक शतक ठोके थे । इससे पहले उन्होंने शतकों की हैट्रिक 2016 में लगाई थी, जब कैरेबियन टीम के खिलाफ उन्होंने बैक टू बैक तीन बार 100 से अधिक रन बनाए थे। बाबर आजम पिछले कुछ वक्त में अपने प्रदर्शन के दम पर अलग ही पहचान बनाते जा रहे हैं।


