Samachar Nama
×

IND vs SA 1st T20  कब-कहां और किस चैनल पर भारत- दक्षिण अफ्रीका के पहले टी 20 मैच को देख सकते हैं लाइव

IND vs SA 1st T20 0---11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी 20 मैच  9जून को     दिल्ली  के  अरुण जेटली स्टेडियम में  खेला जाएगा। दोनों टीमों के  बीच मुकाबला    शाम  7 बजे से शुरु होगा , जबकि मैच में टॉस करीब  आधे घंटे पहले यानि 6.30 बजे हो  जाएगा।  भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  होने वाले  पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा।

IND vs SA  पूरी T20 सीरीज से बाहर होने के बाद KL Rahul का भावुक Tweet हुआ वायरल, देखें यहां
 


वहीं मैच की     लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार पर देख सकते हैं। मैच  से जुड़े ताजा अपडेट आपको समाचारनामा डॉटकॉम  पर प्राप्त होंगे।टी 20   सीरीज के शुरु होने से पहले टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिला है । आपको मालूम है  कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान  रोहित शर्मा हैं।

IND vs SA 1st T20 ऋषभ पंत की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसा होगा भारत का प्लेइंग XI

पर  उन्होंने आईपीएल 2022 के बाद  सीनियर खिलाड़ियों के साथ आराम लिया है। ऐसे में टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया था लेकिन सीरीज  शुरु होने से  एक दिन पहले टीम इंडिया का  करारा झटका लगा ।

PAK vs WI 1st ODI Highlights पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, देखें मैच हाइलाइट्स VIDEO

ख़बर  आई  कि केएल राहुल चोट के चलते पूरी सीरीज  से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल के बाहर होने से टीम इंडिया की मुसीबतें और बढ़ीं और ऐसे में ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपे जाने का काम  किया है।अब टी 20 सीरीज के तहत  भारत की कप्तानी  ऋषभ पंत करते हुए नजर आएंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम का नेतृत्व टेंबा बवुमा के हाथों में ही रहने वाला है।यह देखना दिलचस्प होगा कि टी 20 सीरीज के तहत कौन सी टीम किस पर भारी पड़ती है।

Share this story