Samachar Nama
×

PAK vs WI सबसे तेज वनडे शतक जड़ने के मामले Babar Azam ने किया करिश्मा , कई दिग्गजों को पछाड़ा
 

Babar Azam

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में बाबर आजम  धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए।उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स जड़ी लगाई है। बाबर आजम ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली ।उन्होंने   शानदार  9 चौके लगाए। बाबर आजम ने   अपने  करियर  का  17वां वनडे शतक जड़ा । उन्होंने    सबसे  तेज  17वनडे    जड़ने  के मामले में  विराट कोहली, बाबर  आजम और डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है।

IND VS SA टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, KL Rahul के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ बाहर
 
BABAR AZAM

बाबर आजम  ने अपने वनडे करियर की  85 वीं पारी में ये कारनामा करके     दक्षिण  अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया । हाशिम अमला ने   98 पारियों में  17  वनडे शतक जड़ने का कारनामा किया था बाबर  आजम के इस कारनामा के  बाद    विराट कोहली  इस मामले में       तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं क्योंकि उन्होंने  112 पारियों में   17 वनडे शतक जड़े थे।

IND vs SA  क्या पहले टी 20 मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए मौसम का ताजा अपडेट

azam

वहीं   कंगारू बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने    17  वनडे शतक जड़ने  के लिए  113 पारियां का  सहारा लिया।यह कारनामा तो बाबर आजम  ने किया ही है साथ ही वह    दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने   दो  बार  शतकों की हैट्रिक लगाई है।

IND vs SA 1st T20  कब-कहां और किस चैनल पर भारत- दक्षिण अफ्रीका के पहले टी 20 मैच को देख सकते हैं लाइव

Babar Azam  ने वनडे में बनाया विश्व रिकॉर्ड, Virat Kohli  भी नहीं कर पाए कभी ऐसा

बाबर आजम के  वनडे करियर की बात की जाए तो वह   शानदार रहा है ।    बाबर आजम ने अबतक 87 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 59.78 की औसत और  90.43 के स्ट्राइक रेट से    4364 रन बनाए हैं।   बाबर आजम ने   17   शतक  जड़ने के अलावा  18  अर्धशतक भी वनडे के तहत भी  लगाए हैं। बाबर आजम ने पिछले कुछ  वक्त में शानदार प्रदर्शन करते हुए  अपनी अलग  ही पहचान बनाई है।

Babar Azam पर Shoaib Akhtar ने निकाली भड़ास, दिया आग उगलता बयान

महान खिलाड़ी ने Babar Azam की बल्लेबाजी में निकाली बड़ी खामी, दिया बड़ा बयान

Share this story